कोरोना वैक्सीन की पहली खेप राजस्थान पहुंची

Corona Vaccine

जयपुर (एजेंसी)। वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए सोलह जनवरी से लगाई जाने वाली वैक्सीन की पहली खेप बुधवार को राजस्थान पहुंची। चिकित्सा विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार वैक्सीन की पहली खेप पूर्वाह्न 11 बजे जयपुर हवाई अड्डे पर पहुंची, जहां से उसे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीधे आदर्श नगर स्थित स्टेट ड्रग स्टोर सेंटर लाया गया। वैक्सीन के स्टोर पर पहुंचने पर विधिवत पूजा अर्चना कर एवं ढोल नगारे बजाकर उसका स्वागत किया गया। भारत बायोटेक कंपनी की बनाई कोवैक्सीन की यह पहली खेप में 20 हजार वैक्सीन हैं। पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट से कोविशील्ड की चार लाख 43 हजार से अधिक डोज पहुंचेंगी।

प्रदेश में आएंगी 6 लाख 3 हजार 500 डोज

प्रदेश में शुरूआत में कोरोना वैक्सीन की 6 लाख 3 हजार 500 डोज पहुंचने की योजना है। इसमें 5.43 लाख सीरम इंस्टीट्यूट की जबकि 60 हजार डोज भारत बायोटेक कंपनी की हैं।

उदयपुर और जयपुर से भेजी जाएंगी दूसरे संभागों में

सूत्रों ने बताया कि वैक्सीन प्रदेश के सातों संभागों के लिए जयपुर और उदयपुर में पहुंचेगी और जयपुर छह संभागों में वैक्सीन पहुंचाई जाएगी जबकि उदयपुर संभाग में उदयपुर से ही वैक्सीन की आपूर्ति की जाएगी। वैक्सीन को लेकर प्रदेश में पूरी तैयारी कर ली गई हैं और इसके लिए चिकित्सा विभाग ने पूर्वाभ्यास भी किया है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 16 जनवरी को पहले चरण में करीब साढ़े चार लाख हैल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।