अमेरिका में मेडिकल कर्मियों को कोरोना वैक्सीन का डोज पहले

Corona Vaccine

वाशिंगटन। अमेरिका में रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने सबसे पहले स्वास्थकर्मियों तथा नर्सिंग होम के कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन का डोज दिया जायेगा। रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र(सीडीसी) की समिति ने इस संबंध में सहमति जतायी है। सीडीसी के टीकाकरण एवं श्वसन रोग की निदेशक नैन्सी मेसोनिस ने उम्मीद जतायी है कि अधिकांश प्रांतीय और स्थानीय स्वास्थ्य कार्यालय तीन सप्ताह के भीतर अपने स्वास्थ्य कर्मचारियों का टीकाकरण करने में सक्षम होंगे। उन्होंने कहा कि नर्सिंग होम के कर्मचारियों को संक्रमण की चपेट में आने का सबसे ज्यादा खतरा रहता है। सीडीसी ने दिसंबर के अंत तक कोरोना वैक्सीन के चार करोड़ डोज उपलब्ध होने की उम्मीद जतायी है, जिनमें से 50 लाख से एक करोड़ डोज को प्रति सप्ताह टीकाकरण के लिए वैध किया जाएगा।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।