राजस्थान में कोरोना वैक्सीनेशन आज से

Corona Vaccine

सीएम अशोक गहलोत करेंगे शुभारंभ

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए चलाये जाने वाले टीकाकरण अभियान का शनिवार को राज्यस्तरीय शुभारंभ करेंगे। गहलोत मुख्यमंत्री निवास से शनिवार को दोपहर बारह बजे कोविड-19 टीकाकरण अभियान स्वास्थ्य प्रतिरक्षा की दिशा में एक मजबूत कदम का राज्यस्तरीय शुभारम्भ करेंगे। पहले दिन 16 जनवरी को 33 जिलों में 167 जगहों पर एक साथ इसकी शुरुआत होगी। प्रथम चरण में जनवरी में केवल हेल्थ केयर वर्कर्स का ही टीकाकरण होगा। टीकाकरण के लिए पंजीयन मोबाइल पर दिनांक, समय एवं स्थान का संदेश आने पर ही पहुंचना होगा।

टीकाकरण प्रत्येक सप्ताह चार दिन होगा, जिसके लिए पंजीकरण जरुरी हैं। टीकाकरण चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा, जिसमें इसके शुरुआत के दिन सबसे पहले हैल्थकेयर वर्कर्स को लगाया जाएगा। इसके बाद फ्रंट लाइन वर्कर्स एवं इसके बाद पचास वर्ष से अधिक उम्र के लोगों तथा इसके पश्चात पचास से कम उम्र लेकिन अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को यह टीका लगाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि बुधवार को जयपुर में 4 लाख 60 हजार से अधिक वैक्सीन पहुंची थी, जिन्हें जयपुर सहित अन्य जिलों में लगाने के लिए भेज दिया गया।