नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देशभर में पिछले 24 घंटे के दौरान 49 लाख से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं। इसके साथ ही कुल टीकाकरण 104 करोड़ के पार हो गया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने वीरवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटों में देशभर में 49 लाख नौ हजार 254 कोविड टीके लगाए गए हैं। आज सुबह सात बजे तक कुल टीकाकरण 104 करोड़ चार 99 हजार 873 हो गया है।
मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देशभर में 16156 नए कोविड रोगी सामने आए हैं। देश में इस समय एक लाख 60 हजार 989 कोविड रोगियों का इलाज चल रहा है। संक्रमण दर 0.47 प्रतिशत है। इसी अवधि में 17095 लोग को संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। अभी तक कुल तीन करोड 36 लाख 14434 लोग कोविड संक्रमण से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.20 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 12 लाख 90 हजार 900 कोविड परीक्षण किए गए हैं। देश में अभी तक 60 करोड़ 44 लाख 98 हजार 405 कोविड परीक्षण हो चुके हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।