शाह सतनाम जी बाॅयज स्कूल के प्रांगण में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप आयोजित, 350 लोगों को लगी वैक्सीन

Vaccination

सिरसा सुनील वर्मा । शाह सतनाम जी बाॅयज स्कूल के इंटरनेशनल रोलर स्केटिंग हॉकी स्टेडियम में बुधवार को कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 18 साल से अधिक उम्र के 350 लाभार्थियों को वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाई गई । कैंप का शुभारंभ विनती का भजन बोलकर किया गया। वैक्सीनेशन कैंप में यूपीएससी थेहड़मोहल्ला से डॉ. अनीता अरोड़ा के नेतृत्व में एएनएम किरण बाला, जीएनएम सुमन, आशा वर्कर सुमन, निर्मल, अप्रेंटिस योगेश, ऋषि अरोड़ा ने अपनी सेवाएं दी। कैंप में कोवैक्सिन व कोविडशील्ड दोनों की डोज लगाई गई। कैंप के दौरान शाह सतनाम जी बॉयज व गर्ल शिक्षण संस्थान के इंटरनेशनल, नेशनल खिलाड़ियों ने भी टीकाकरण करवाया ।

Vaccination.jpg Sirsa

कैंप को लेकर आस पास की कॉलोनियों के लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया। इस दौरान वैक्सीन लगवाने आए लोग अनुशासन में अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। वहीं वैक्सीनेशन कैंप के आयोजन को लेकर स्कूल प्रबंधन ने उचित प्रबंध किए हुए थे। कैंप के दौरान स्कूल प्रबंधन द्वारा वैक्सीन लगवाने के लिए आने वाले लाभार्थियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान वैक्सीनेशन करने आई मैडिकल टीम ने स्कूल प्रबंधन द्वारा किए गए इंतजामों की भूरि भूरि प्रशंसा की। वैक्सीनेशन कैंप के सफल आयोजन में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सदस्य शुभम व लेक्चरर अग्रसेन का विशेष योगदान रहा।

sachool-vacc

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlink din , YouTube  पर फॉलो करें।