देश में कोरोना बेकाबू : 24 घंटे में 2,104 मौतें, 3,15,478 नये संक्रमित मिले

Coronavirus

नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है और इसकी विकरालता की गवाही बीते एक सप्ताह के वे आंकड़े हैं, जिनमें संक्रमण के लगातार दो लाख से अधिक दैनिक मामले सामने आये हैं जबकि पिछले 24 घंटों में यह संख्या रिकॉर्ड तीन लाख के पार पहुंच चुकी है तथा इसी अवधि में दो हजार से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। विभिन्न राज्यों से बुधवार देर रात प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इस दौरान देश में 3,15,478 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 59 लाख 24 हजार 732 हो गयी। दूसरी तरफ रिकॉर्ड 1,79,372 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,34,49,371 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इसी दौरान सक्रिय मामलों में 1,26,671 की और बढ़ोतरी से इनकी संख्या 22,84,209 हो गई है।

Corona started being Deadly again in Sirsa, two including one woman died

इसी अवधि में 2,104 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,84,672 हो गया है। देश में रिकवरी दर घटकर 84.45 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 14.34 प्रतिशत हो गयी है, जबकि मृत्युदर घटकर 1.15 फीसदी रह गई है। महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में इस दौरान सक्रिय मामलों में 11,891 की और वृद्धि होने से इनकी संख्या आज बढ़ कर 6,95,747 तक पहुंच गयी जो पूरे देश में सर्वाधिक है। राज्य में इस दौरान संक्रमण के सर्वाधिक (पूरे देश में) 67,468 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 40 लाख के पार 40,27,827 पहुंच गयी है। इसी अवधि में 54,985 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 32,68,449 हो गई तथा सबसे अधिक 568 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 61,911 तक पहुंच गया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।