प्रदेश में 5 हजार 226 एक्टिव मरीज, सबसे ज्यादा 1084 गुरुग्राम में
रिकवरी रेट बढ़कर 75.53 फीसदी, कुल 17 हजार 90 मरीज ठीक होकर घर लौटे
चंडीगढ़/अनिल कक्कड़। प्रदेश में कोरोना का कहर कम नहीं हो रहा, लगातार बढ़ रही संक्रमितों की संख्या से सरकार के माथे पर चिंता की लकीरें और गहरी होती जा रही हैं। जिससे सरकार ने प्रदेश की सीमाओं को फिर से सील करने और एनसीआर इलाकों में कर्फ्यू लगाने का विचार कर लिया है। मंगलवार को 699 नए केस आने से प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 22 हजार 628 पहुंच गई। वहीं कुल 17 हजार 90 लोगों द्वारा कोरोना को हरा कर डिस्चार्ज हासिल किए जाने के बाद अब मौजूदा समय में 5 हजार 226 लोग कोरोना एक्टिव हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मंगलवार को सबसे ज्यादा 160 केस गुरुग्राम से जहां कुल संक्रमितों की संख्या 7 हजार 126 हो गई है, जबकि इनमें से 5 हजार 933 लोग डिस्चार्ज हासिल कर चुके हैं।