कोरोना: ऐलनाबाद में मिले दो कोरोना पॉजिटिव

corona

ऐलनाबाद (सच कहूँ/सुभाष)। देश में कोरोना की दूसरी लहर के बाद क्या तीसरी लहर ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। क्योंकि शहर ऐलनाबाद में दो केस कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड नंबर 13 व 15 से दो युवक कोरोना पोजिटिव पाए गए हैं। वैक्सीनेशन प्रभारी डॉ. कनुप्रिया ने बताया कि वार्ड नंबर 15 निवासी व्यापारी कुछ दिन पूर्व दिल्ली जाकर आया था। जिसके बाद उसको कोरोना के लक्षण दिखने लगें तो उसने सरकारी अस्पताल में सैंपलिंग करवाई थी। शुक्रवार शाम को उपरोक्त दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद इनको आइसोलेट किया गया है। उन्होंने बताया कि वैरिएंट का तो जांच के बाद में ही पता लगेगा। अन्य आस-पड़ोस के लोगों का भी सैंपल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम लगी हुई है।

लोग कर रहे लापरवाही, प्रशासन नहीं दिखा रहा सख्ती

ऐलनाबाद क्षेत्र की बात करें तो पिछले कई महीनों से लोगों ने कोरोना को पूर्ण रूप से भुला दिया है। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क ना लगाकर लोग पूर्णतया लापरवाही बरत रहे हैं। इसके अतिरिक्त स्थानीय प्रशासन द्वारा भी ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती नहीं बरती जा रही है। जो लोग कोरोना गाइडलाइन को लेकर अभी तक लापरवाही बरत रहे है। कोई भी व्यक्ति कोरोना वैक्सीन बगैर ना रहे इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने शहर से लेकर गांव तक घर-घर दस्तक अभियान भी चलाया हुआ है। मगर इन सभी सरकारी प्रयासों के बावजूद अभी तक 50 प्रतिशत से अधिक लोगों ने दूसरी डोज नहीं ली है। यह लापरवाही को दर्शाता है जो हमारे सभी के लिए चिंताजनक बात है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।