सरसा में शतक से तीन कदम दूर कोरोना

Inmates Corona Positive

शनिवार को मिली दो युवती व व्यक्ति सहित तीन संक्रमित

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। जिला में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। सरसा में शतक लगाने से कोरोना महज तीन कदम दूर है। शनिवार को दो युवतियों सहित तीन और कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिला में अब कोरोना मरीजों का आंकड़ा 97 पहुंच गया है। संक्रमित लोगों में एक 28 वर्षीय युवती जगमालवाली की है जो कि दिल्ली से लौटी है, वहीं 17 वर्षीय युवती जेजे कॉलोनी की रहने वाली है जो पड़ोस के व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमित हुई, जबकि तीसरा व्यक्ति गांव पीरखेड़ा का निवासी है, जिसे खांसी, बुखार की शिकायत थी। सीएमओ डॉ. सुरेंद्र नैन ने शनिवार सुबह रिपोर्ट संबंधी पुष्टि की। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य व प्रशासनिक विभाग की टीमें मौके पर पहुंची। तीनों के घरों के आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया गया है। आसपास के लोगों की स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा स्क्रीनिंग की जा रही है। उल्लेखनीय है कि अब तक जिले में कुल 97 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं, जिनमें से 76 ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 21 केस एक्टिव हैं। जिलेभर से कुल 6312 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 5748 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 410 लोगों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है जबकि 14 सैंपल रदद हुए है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।