देश में अब तक 49.84 करोड़ से अधिक लोगों की हो चुकी है कोरोना जांच

new cases of corona sachkahoon

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का पता लगाने के लिए जांच प्रक्रिया तीव्र गति से चल रही है और इसी कड़ी में देश में 17 अगस्त को 17,97,559 लोगों की कोविड-19 संक्रमण की जांच की गई। यह जानकारी केंद्र स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में 17 अगस्त तक कुल 49, 84,27,083 लोगों की जांच की जा चुकी है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 35,178 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 22 लाख 85 हजार 857 हो गया है।

इस दौरान 37 हजार 169 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 14 लाख 85 हजार 923 हो गयी है। इसी अवधि में सक्रिय मामले 2433 घटकर तीन लाख 67 हजार 415 रह गये हैं। इस दौरान 440 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 32 हजार 519 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घट कर 1.14 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.52 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।

देश में सक्रिय मामलों की दर घट कर 1.14 फीसदी

इसी अवधि में सक्रिय मामले 2433 घटकर तीन लाख 67 हजार 415 रह गए हैं। इस दौरान 440 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 32 हजार 519 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घट कर 1.14 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.52 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 1132 घटकर 64790 रह गए हैं। इसी दौरान राज्य में 5424 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6201168 हो गयी है, जबकि 116 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 135255 हो गया है।

कोरोना अपडेट राज्य

केरल: इस दौरान सक्रिय मामले 2930 बढ़कर 175695 हो गए हैं तथा 18,556 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 3529465 हो गई है जबकि 127 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 18870 हो गई है।

कर्नाटक: कोरोना के सक्रिय मामले 567 घटकर 21507 रह गये हैं। राज्य में 32 मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 37,039 हो गया है। राज्य में अब तक 2873281 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तमिलनाडु: सक्रिय मामलों की संख्या 145 घटकर 20225 रह गयी है तथा 32 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 34,579 हो गयी है। राज्य में 2537632 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।

आंध्र प्रदेश: सक्रिय मामले 16341 रह गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 1965657 हो गयी है जबकि 13,671 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

पश्चिम बंगाल: कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 96 घटकर 9736 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से कुल 18,318 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 1511558 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तेलंगाना: सक्रिय मामले 6939 रह गए हैं, जबकि अब तक 3847 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 642416 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

छत्तीसगढ़: कोरोना के सक्रिय मामले 101 घटकर 1037 रह गये हैं। वहीं 989284 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 13549 है।

पंजाब: सक्रिय मामले 14 घटकर 543 रह गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 583120 हो गई है जबकि 16,345 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले पांच घटकर 179 हो गए हैं तथा अब तक 814956 मरीज संक्रमणमुक्त हुए और 10,078 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।