एक दिन में कोराेना जांच का आंकड़ा 10 लाख से अधिक

Corona

नयी दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 का प्रकोप विकराल होने के साथ ही इसकी रोकथाम के लिए जांच भी दिनोंदिन तेजी से रिकार्ड स्तर पर की जा रही है और 21 अगस्त को एक दिन में जांच का आंकड़ा 10 लाख से अधिक हो गया। भारतीय चिकित्सा अनुंसधान परिषद (आईसीएमआर) की तरफ से शनिवार को बताया गया कि 21 अगस्त को देश भर में कोरोना वायरस के 10,23,836 नमूनों की जांच की गई।

Corona Update

परिषद के अनुसार 21 अगस्त तक कोरोना की कुल जांच 3,44,91,073 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकार्ड 69,878 नये मामले और 945 मरीजों की वायरस ने जान ले ली। देश में कोरोना के कुल मरीज 29,75,702 जिसमें से सक्रिय मामले 6,97,330 हैं और 22,22,578 लोग वायरस को मात दे चुके हैं। वायरस से मरने वाल़ों की कुल संख्या 55,794 पर पहुंच गई है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।