नई दिल्ली (एजेंसी)। उच्चतम न्यायालय कोरोनावायरस ‘कोविड 19’ के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर देशभर में बाल संरक्षण गृहों की स्थितियों पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा। शीर्ष अदालत ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए गुरुवार को एक मुकदमा दायर किया जिस पर कल सुनवाई निर्धारित की गई है। न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की एक खंडपीठ इस पर सुनवाई करेगी।
गौरतलब है कि शीर्ष अदालत ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जेलों में बंद कैदियों की स्थिति के मद्देनजर मामले का स्वत: संज्ञान लिया था और राज्य सरकारों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को यह निर्देश दिया था कि सात साल से कम सजा वाले मामलों में बंद कैदियों को अंतरिम जमानत या पैरोल पर रिहा करने पर विचार करे। कोरोना वायरस के फैलने की आशंका को देखते हुए स्कूलों के बंद होने के कारण बच्चों को मध्याह्न भोजन की आपूर्ति नहीं करने के मुद्दे पर भी सर्वोच्च न्यायालय ने स्वत: संज्ञान लिया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।