हमसे जुड़े

Follow us

19.9 C
Chandigarh
Friday, January 30, 2026
More
    Home देश कोरोना ने हरि...

    कोरोना ने हरियाणा में पैर पसारे, संक्रमितों की संख्या 20 हजार के नजदीक

    Corona Patients

    वीरवार को सामने आए 679 नए मरीज, कुल संख्या पहुंची 19 हजार 369

    • 287 लोगों की मौत, 14 हजार 510 लोगों ने करोना को दी मात
    सच कहूँ /अनिल कक्कड़ चंडीगढ़। प्रदेश में कोरोना अपने पैर पूरी तरह पसार चुका है। एक तरफ संक्रमितों का आंकड़ा 20 हजार के नजदीक है तो दूसरी और प्रदेश में कोरोना से हो रही मौतों का सिलसिला भी लगातार जारी है। वीरवार को 679 नए केस सामने आने से प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 19 हजार 369 पहुंच गई वहीं 5 अन्य लोगों की मौत के साथ कुल मौतों का आंकड़ा भी 287 हो गया।
    स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वीरवार को गुरुग्राम से 151, फरीदाबाद से 182, सोनीपत से 85, रोहतक से 46, अंबाला से 34, पलवल से 24, भिवानी से 51, करनाल से 24, झज्जर से 16, नूंह से 13, पानीपत से 21, फतेहाबाद से 5, पंचकूला से 2, जींद से 7, सिरसा से 14, यमुनानगर से 2, कैथल से 2 नए केस सामने आए। वहीं प्रदेश में वीरवार को 404 लोगों ने कोरोना को हराकर डिस्चार्ज भी हासिल किया। वहीं कुल 19 हजार 369 संक्रमितों में से 14 हजार 510 लोग कोरोना को हराकर सकुशल घर लौट चुके हैं जबकि प्रदेश में 4 हजार 572 कुल कोरोना संक्रमित एक्टिव हैं।

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।