कुल मामले 1.36 करोड़ के पार
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में करीब 1.62 लाख नये मामले दर्ज किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 1,61,736 नये मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 36 लाख 89 हजार 453 हो गयी है। वहीं इस दौरान 97,168 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,22,53,697 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं।
सक्रिय मामले बढ़कर 12,64,698 हो गये हैं। इसी अवधि में 879 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,71,058 हो गयी है। देश में रिकवरी दर घटकर 89.51 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 9.24 प्रतिशत हो गया है, जबकि मृत्युदर घटकर 1.25 फीसदी रह गयी है। महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 819 घटकर 5,66, 278 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 52312 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 2834473 पहुंच गयी है जबकि 258 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 58245 हो गया है।
देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 89.51
इसी अवधि में सक्रिय मामले 57,897 और बढ़कर 12,58,906 हो गए हैं। इसी अवधि में 880 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,71,089 हो गयी है। देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 89.51 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 9.19 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.25 फीसदी रह गयी है।
महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी
महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है लेकिन राहत की बात यह है कि नए मामलों की तुलना में स्वस्थ मरीजों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों में गिरावट दर्ज की गयी है। इस दौरान सक्रिय मामलों में 841 की और कमी होने से इनकी संख्या आज घट कर 5,64,746 तक पहुंच गयी लेकिन यह संख्या भी पूरे देश में सर्वाधिक है। राज्य में इस दौरान संक्रमण के सर्वाधिक (पूरे देश में) 51,751 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 34,58,996 पहुंच गयी है। इसी अवधि में 52,312 मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 28,34,473 हो गयी है तथा सबसे अधिक 258 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 58,245 तक पहुंच गया है।
इंद्रप्रस्थ अपोलो-सर गंगाराम अस्पताल सहित 14 अस्पताल कोविड अस्पताल घोषित
दिल्ली सरकार ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत इंद्रप्रस्थ अपोलो तथा सर गंगाराम अस्पताल सहित 14 अस्पताल को पूर्ण रूप से कोविड-19 अस्पताल घोषित कर दिया है। इन अस्पतालों में अब सिर्फ कोरोना संक्रमित मरीजों का ही इलाज होगा। दूसरी बीमारियों से पीड़ित मरीजों का इलाज अब इन अस्पतालों में नहीं हो सकेगा।
इसके अलावा सरकार ने 115 निजी अस्पतालों को और अधिक बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित करने के निर्देश दिए हैं। सरकार ने 101 निजी अस्पतालों को भी कोरोना का इलाज शुरू करने और अस्पताल की कुल क्षमता के 60 फीसद वार्ड बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, 19 निजी अस्पतालों को 80 फीसद तथा 82 को 60 फीसद आइसीयू बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित करने के लिए कहा है।
प्रदेश सरकार ने जिन अस्पतालों को कोविड अस्पताल घोषित किया है, वे इस प्रकार है:-
1. इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल
2. होली फैमिली अस्पताल
3. सर गंगाराम अस्पताल
4. वेंकटेश्वर अस्पताल
5. मनीपाल अस्पताल
6. जयपुर गोल्डन अस्पताल
7. माता चानन देवी अस्पताल
8. पुष्पावती सिंघानिया अस्पताल
9. सरोज सुपर स्पेशलिटी अस्पताल
10. महाराजा अग्रसेन अस्पताल, पंजाबी बाग
11. मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, शालीमार बाग
12. फोर्टिस अस्पताल, शालीमार बाग
13. मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, साकेत
14. श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टीट्यूट, पश्चिम विहार
दिल्ली में आए 11,491 नए मामले
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुलेटिन के अनुसार यहां पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 11,491 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 7,36,688 तक पहुंच गयी, जबकि 7,665 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 6,87,238 हो गयी। राजधानी में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आज आंशिक रूप से घट कर 93.28 फीसदी पर आ गयी। इस दौरान 72 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आँकड़ा 11,355 पर पहुंच गया। राष्ट्रीय राजधानी में मृत्यु दर महज 1.54 फीसदी रह गयी है। मृतकों के मामले में देशभर में दिल्ली चौथे स्थान पर है।
कोरोना अपडेट
छत्तीसगढ़: पिछले 24 घंटें में 8579 और सक्रिय मामले बढ़कर 98, 856 पहुंच गये हैं। राज्य में 3,52, 986 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं जबकि 132 और मरीजों की इस महामारी के संक्रमण से मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 5031 हो गयी है।
उत्तर प्रदेश: इस दौरान सबसे अधिक सक्रिय मामले 10,335 और बढ़कर 81, 576 हो गये हैं। इस महामारी से 9224 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 614819 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली: सक्रिय मामले 3754 बढ़कर 38095 को पर आ गये हैं। यहां अब तक 11,355 लोगों की इस महामारी से मौत हुई हैं जबकि 687238 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।
कर्नाटक : कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 6760 और बढ़कर 76004 हो गये हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12941 हो गया है तथा अब तक 985924 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
केरल: इस दौरान सक्रिय मामले 3207 मामले बढ़कर 47914 हो गये तथा 2474 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों का आँकड़ा बढ़कर 11 लाख 20 हजार 174 हो गया है जबकि 11 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 47944 हो गयी है।
पंजाब: सक्रिय मामले 8 घटकर 27866 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 240798 हो गई है जबकि 7559 मरीजों की जान जा चुकी है।
तमिलनाडु: सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 46308 हो गयी है तथा अभी तक 12927 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 880910 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
ाध्य प्रदेश: सक्रिय मामले बढ़कर 38651 हो गये हैं तथा अब तक 301762 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 4221 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।
गुजरात: सक्रिय मामले बढ़कर 30680 हो गये हैं तथा अब तक 4855 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 317981 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।
हरियाणा: इस अवधि में 1506 मामले बढ़ने से सक्रिय मामलों की संख्या 22487 हो गई है। इस बीमारी से 3282 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 294930 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं।
पश्चिम बंगाल: कोरोना वायरस के सक्रिय मामले बढ़कर 26531 हो गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से 10414 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 582462 लोग स्वस्थ हुए हैं।
तेलंगाना: सक्रिय मामले बढ़कर 24131 हो गये हैं और 1772 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 306678 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।
आंध्र प्रदेश: सक्रिय मामले 23115 पहुंच गये हैं। राज्य में कोरोना वायरस को मात देने वालों की तादाद 898238 पहुंच गयी है जबकि 7311 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
बिहार: सक्रिय मामले बढ़कर 17053 हो गए है। राज्य में कोरोना वायरस से 1616 लोगों की मौत हुई है जबकि 267559 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 2951, जम्मू-कश्मीर में 2034, ओडिशा में 1928, उत्तराखंड में 1767, असम में 1117, झारखंड में 1232, हिमाचल प्रदेश में 1124, गोवा में 850, पुड्डुचेरी में 693, त्रिपुरा में 394, मणिपुर में 376, चंडीगढ़ में 400, मेघालय में 151, सिक्किम में 136, लद्दाख में 131, नागालैंड में 93, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 62, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में 12, दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो तथा लक्षद्वीप में एक व्यक्ति की मौत हुई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।