पंजाब : लॉकडाऊन का 14वां दिन। तब्लीगी जमात के लोगों ने बढ़ाई राज्य सरकार की चिंता (Corona in punjab)
-
प्रदेश में मंगलवार तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 99
-
संक्रमित मिले व्यक्ति के परिवार के अन्य आठ सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव
जालंधर(सच कहूँ न्यूज)। पंजाब में लॉकडाउन के 14वें दिन लुधियाना में तब्लीगी जमात का एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। 55 वर्षीय यह व्यक्ति दूध बेचने का काम करता है। उक्त पॉजिठिव केस सामने आने के बाद प्रशासन की परेशानियां और बढ़ गई हैं, क्योंकि संक्रमित व्यक्ति शहर की झुग्गियों के पास रहता है। फिलहाल राहत की बात यह है कि इस व्यक्ति के परिवार के 8 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके संपर्क में आए अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। उधर, मोहाली में पिछले 24 घंटे में 7 लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए।
- यहां अब राज्य में सबसे अधिक 26 केस हो गए हैं।
- राज्य में संक्रमण के कुल 88 मामले सामने आए हैं।
- लॉकडाउन की वजह से राज्य में कई सप्लाई चेन पर असर पड़ा रहा है।
- इसके चलते कालाबाजारी की शिकायतें भी सामने आ रही हैं।
- सबसे बुरी हालत सब्जी मंडियों की हो रही है।
- साथ ही दवा की दुकानों और बैंकों में भी भीड़ दिखाई देने लगी है।
सरकार ने आदेश दिया है कि थोक और रिटेल कारोबारियों को सामान की खरीद और बिक्री से जुड़ी तमाम जानकारियां रजिस्टर में दर्ज करनी होंगी। राज्य में ऐसा पहली बार हो रहा है। तब्लीगी जमात के एक व्यक्ति के संक्रमित पाए जाने के बाद यहां सख्ती बढ़ा दी गई है।
कालाबजारी पर रोक के लिए लिया कड़ा निर्णय
कालाबाजारी की शिकायतों पर नकेल कसने के लिए राज्य के खाद्य आपूर्ति विभाग ने सभी थोक और रिटेल कारोबारियों को स्टॉक और सेल रजिस्टर लगाने के लिए निर्देश जारी किए हैं। (Corona in punjab) पंजाब में पहली बार थोक और रिटेल कारोबारियों को सामान की खरीद और बिक्री से जुड़ी तमाम जानकारियां रजिस्टर में दर्ज करनी होंगी। रजिस्टर कंप्लीट होने के बाद विभाग के इंस्पेक्टर से ही पुराना रजिस्टर क्लोज करवाकर नया रजिस्टर तस्दीक करवाकर शुरू करना होगा।
अफवाह फैलाने पर 10 के खिलाफ मामला दर्ज, दो गिरफ्तार
लुधियाना। शहर में 25 महिलाओं के घूमने और संक्रमण फैलाने की अफवाह को फैलाने के लिए पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनमें से 2 को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन्होंने सोशल मीडिया के मैसेज को गुरूद्वारा से अनाउंस करवा दिया था कि 25 महिलाएं घूम रही हैं, जो गेट खटखटाकर लोगों को बाहर बुलाती हैं और उनसे हाथ मिलाने के अलावा जबरदस्ती गले लगा लेती हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।