हरियाणा की कोरोना रिकवरी रेट सभी प्रदेशों से अच्छी, इसका श्रेय स्वास्थ्य विभाग को

Corona recovery rate of Haryana is better than all the states, credit to Health Department

कोरोना काल में नियम तोड़ना पड़ेगा महंगा, बनेगा नया स्पेशल कानून

  • सार्वजनिक स्थानों पर थूकने, मॉस्क न पहनने और सोशल डिस्टैंसिंग मैंटेन न करने वालों पर लगेगा जुर्माना : विज
चंडीगढ़ सच कहूँ/अनिल कक्कड़। प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा हरियाणा में जल्द ही मास्क न पहनने, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन न करने वाले लोगों पर जुर्माना लगाए जाने का प्रावधान किया जाएगा। इस संबंध में कानून बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं और इस मामले में सरकार नोटिफिकेशन जारी कर देगी। विज ने बताया कि प्रदेश में टेस्टिंग बहुत बढ़ाई है और एक लाख से ज्यादा टेस्ट कर चुके हैं। अब तक एक लाख एक हजार तीन टेस्ट कर चुके हैं। विज ने कहा कि हमारी रिकवरी रेट भी 66 प्रतिशत है और डबलिंग रेट भी 19 है और ये सारे प्रदेशों में बहुत अच्छे स्थान पर है।
विज ने कहा कि कुछ लोग इस बात पर प्रश्न उठाते हैं कि हरियाणा मे इतना अच्छा रिकवरी रेट क्यों है। इसका श्रेय उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को दिया जिन्होंने पूरी निष्ठा के साथ कोरोना मरीजों की सेवा की है। विज ने कहा कि हरियाणा के लोगों की इम्यूनिटी भी बहुत अच्छी है, लेकिन फिर भी हरियाणा के लोगों को कोरोना से बचने के लिए तय किए गए सभी नियमों का पालन करने और एहतियात बरतने की अपील की।

कोरोना योद्धा पर हमला बर्दाश्त नहीं होगा

मंत्री विज ने कहा कि हमारे कोरोना योद्धा जो फ्रंटफुट पर अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर लड़ रहे हैं। उन पर किसी भी प्रकार का हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विज ने कहा कि जो कोई कानून हाथ मे लेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

हरियाणा में नौकरी करनी है तो विधायकों के फोन उठाने होंगे

विज ने कहा कि उन्होंने प्रदेश के सभी अधिकारियों चाहे वो किसी भी स्तर का हो, सभी को निर्देश दे दिए हैं कि अगर हरियाणा मे नौकरी करनी है तो विधायकों के टेलीफोन भी सुनने पड़ेंगे, उनकी जायज बातों को भी मानना पड़ेगा और उनके द्वारा लोगों की जो समस्याएं रखीं जाती हैं उनकों प्राथमिकता के आधार पर हल करना पड़ेगा।

पंजाब के सियासतदानों ने हरियाणा को नहीं दिया उसका हक

अनिल विज ने पंजाब पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वैसे तो पंजाब अपने भाईचारे के लिए मशहूर रहा है, लेकिन ये दुर्भाग्य की बात है कि पंजाब के सियासतदानों ने हरियाणा के साथ हमेशा गलत व्यवहार ही किया है। विज ने कहा कि पंजाब को हरियाणा का हिस्सा देना चाहिए। एग्रीमेंट के अनुसार हमें हमारा अधिकार दिया गया है, सब कुछ पंजाब दबा कर बैठ जाएगा, यह ठीक नहीं है।

राहुल गांधी खुद फेल हैं इसलिए उन्हें सब फेल नजर आता है

गुहमंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी द्वारा देश में लगाए गए लॉक डाउन को फेलियर करार देने पर राहुल पर पलटवार करते हुए कहा कि फेल आदमी को सबकुछ फेल ही नजर आता है। उन्होंने ने कहा कि जितने भी विशेषज्ञ हैं उन्होंने गिन कर बताया है कि अगर लॉकडाउन न किया जाता तो अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या बहुत ज्यादा होती और कोरोना के मरीजों की संख्या जो अभी डेढ़ लाख के करीब है वो 15 लाख के पार हो जाती।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।