देश में कोरोना रिकवरी दर 65.77 प्रतिशत

Coronavirus

नयी दिल्ली। देशभर में पिछले 24 घंटे में 40,474 कोरोना संक्रमित व्यक्ति के रोगमुक्त होने से कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 65.77 प्रतिशत हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा आज जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में दाे अगस्त को कुल 40,574 कोरोना संक्रमित पूरी तरह ठीक हो गये जिससे रिकवरी दर बढ़कर 65.77 प्रतिशत हो गयी है। अब तक पूरे देश में 11,86,203 कोरोना संक्रमित संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में संक्रमण के 52,972 नये मामले सामने आये लेकिन इसी अवधि में 40,574 संक्रमितों के रोगमुक्त होने और 771 मरीजों की मौत होने से संक्रमण के सक्रिय मामलों में मात्र 11,627 की बढ़ोतरी हुई है।

देश में फिलहाल संक्रमण के 5,79,357 सक्रिय मामले हैं। रोगमुक्त मरीजों और संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या का फासला बढ़कर अब 6,06,846 हो गया है। दो अगस्त को सबसे अधिक कोरोना संक्रमित महाराष्ट्र में स्वस्थ हुए हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 9,926 कोरोना संक्रमित रोगमुक्त हुए हैं। इसके अलावा आंध्रप्रदेश में 6,272, तमिलनाडु में 5,517, कर्नाटक में 4,077, पश्चिम बंगाल में 2,213, उत्तर प्रदेश में 1,834, बिहार में 1,395, दिल्ली में 1,186, तेलंगाना में 1,088, असम में 942 तथा गुजरात में 805 कोरोना संक्रमित संक्रमणमुक्त हुए हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।