यूपी के सात जिलों में मास्क पहना हुआ अनिवार्य
नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड संक्रमण के सात हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 61 हजार से अधिक हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 7633 नये लोग कोविड संक्रमित हुए हैं। इसके साथ ही कोविड संक्रमितों की संख्या 61233 हो गयी है और संक्रमण दर 3.62 प्रतिशत दर्ज की गई है। मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 6702 व्यक्ति कोविड संक्रमण से उबर गए हैं। स्वस्थ होने की दर 98.68 प्रतिशत है। इसी अवधि में 211029 कोविड संक्रमण परीक्षण किए गए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 749 कोविड टीके लगाए गए हैं। इसके साथ ही देश में 220.66 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए जा चुके हैं।
केन्द्र ने राज्यों को किया अलर्ट | Corona
दूसरी तरफ देश के कुछ राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त की है। केंद्र सरकार ने केरल, दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र और मिजोराम को कोविड-19 के बढ़ रहे मामलों को नियंत्रित करने के लिए जरूरी कदम उठाने की सलाह दी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।