कोरोना: प्रधानमंत्री की 4 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा

Narendra Modi

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब, उत्तराखंड, बिहार और कर्नाटक के मुख्यमंत्रियों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बात की है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री ने इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोरोना की स्थिति पर चर्चा की है। मुख्यमंत्रियों ने उन्हें महामारी की दूसरी लहर से निपटने के लिए किए जा रहे उपायों की जानकारी दी है। प्रधानमंत्री पिछले कुछ दिनों से राज्य के मुख्यमंत्रियों और केन्द्र शासित प्रदेशों के लेफ्टिनेंट गवर्नरों से बात कर रहे हैं ताकि वे वहां की महामारी की स्थिति को जान सकें और सुझाव दे सकें।

कोरोना संकट: सोनिया, राहुल के बाद खड़गे ने भी लिखा कोरोना संकट पर मोदी को पत्र

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बाद अब पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा राज्य सभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कोरोना संकट से निपटने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है। खड़गे ने प्रधानमंत्री के साथ ही उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को भी रविवार को पत्र लिखा और कोरोना को नियंत्रित करने के लिए उनसे कदम उठाने का आग्रह किया है और महामारी के संकट से निपटने के लिए सुझाव भी दिए है।

प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में सुझाव देते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए सबसे पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई जानी चाहिए और केंद्रीय बजट में टीकाकरण के लिए जो 35 हजार करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है उसका इस्तेमाल कर सभी नागरिकों का टीकाकरण किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना टीके का उत्पादन बढ़ाने के लिए अनिवार्य लाइसेंस व्यवस्था का फायदा उठाया जाना चाहिए और वैक्सीन, पीपीई, एंबुलेंस, वेंटिलेटर, आॅक्सीजन और सैनिटाइजर्स को जीएसटी मुक्त किया जाना चाहिए। इसके साथ ही कोरोना की लड़ाई से जुड़े उपकरणों तथा अन्य सभी सामान का तत्काल वितरण सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

अन्य राज्यों के हालात

कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 5506, झारखंड में 3756, उत्तराखंड में 3548, जम्मू-कश्मीर में 2672, ओडिशा में 2161, हिमाचल प्रदेश में 1830, असम में 1628, गोवा में 1612, पुड्डुचेरी में 939, चंडीगढ़ में 558, मणिपुर में 461, त्रिपुरा में 406, मेघालय में 210, सिक्किम में 165, लद्दाख में 153, नागालैंड में 137, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 74, अरुणाचल प्रदेश में 60, मिजोरम में 17, लक्षद्वीप में नौ तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार व्यक्ति की मौत हुई है।

पंजाब

सक्रिय मामले 2224 बढ़कर 71,948 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 3,51,426 हो गई है जबकि 10,315 मरीजों की जान जा चुकी है।

बिहार

सक्रिय मामले 2090 कम होकर 1,12,977 रह गए है। राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक 3215 लोगों की मौत हुई है जबकि 4,64,025 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

कर्नाटक

कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 12,200 बढ़े हैं, जिससे इनकी संख्या 5,48,861 हो गई है। वहीं 482 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 18,286 हो गया है तथा अब तक 13,19,301 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।