नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में कोरोना महामारी का प्रकोप पिछले वर्ष से भी अधिक तेजी से फैलने के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्थिति की समीक्षा के लिए गुरूवार को राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री गुरूवार शाम वीडियो कांफ्रेन्स के जरिये राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे । बैठक में कोरोना महामारी से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा के साथ साथ इससे निपटने के लिए आगे की रणनीति पर चर्चा की जायेगी। इसके अलावा देश भर में चलाये जा रहे टीकाकरण कार्यक्रम के संबंध में भी विस्तार से बातचीत होगी। संभावना है कि इस बैठक में टीकाकरण कार्यक्रम में तेजी लाये जाने पर भी विचार किया जायेगा।
कोरोना के बढ़ते मामले चिंताजनक
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने रविवार को भी एक उच्च स्तरीय बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की थी। इसमें उन्होंने कोरोना महामारी के खिलाफ अभियान में जीत के लिए जनभागीदारी और जनांदोलन जारी रखने की जरूरत पर बल दिया था। उन्होंने कहा कि इस अभियान की सफलता के लिए लोगों को जागरूक कर जनांदोलन में शामिल करने की बेहद अधिक जरूरत है। साथ ही उन्होंने कहा कि जांच, संपर्कों का पता लगाना , उपचार , कोविड प्रोटोकॉल का पालन और टीकाकरण की पांच सूत्री रणनीति को भी पूरी गंभीरता और सख्ती से लागू करने की भी जरूरत है।
मास्क पहनने लोग
इसे ध्यान में रखते हुए देश भर में सभी सार्वजनिक स्थानों, कार्यस्थलों और स्वास्थ्य केन्द्रों में कोविड प्रोटोकॉल पर अमल के लिए 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक विशेष अभियान चलाया जायेगा जिसमें मास्क पहनने, व्यक्तिगत साफ सफाई और स्वच्छता पर जोर दिया जायेगा।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में इस संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 1,03,558 नये मामले दर्ज किए गए। इससे देश में कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 25 लाख 89 हजार 067 हो गयी है। वहीं इस दौरान 52,847 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,16,82,136 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 7,41,830 हो गये हैं। इसी अवधि में 478 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,65,101 हो गयी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।