कोरेाना मरीजों की रिकवरी दर 26 प्रतिशत से अधिक हुई

Corona Disease Free

नयी दिल्ली। देश में जहां एक तरफ कोरोना मरीजों की संख्या में बढोत्तरी दर्ज की जा रही है वहीं सकारात्मक बात यह भी है कि कोरोना के ठीक होने वाली मरीजों की दर में भी इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 682 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 10633 पर पहुंच गयी है तथा इनकी रिकवरी दर बढ़कर 26 प्रतिशत से अधिक हो गयी है। केन्द्र सरकार देश में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ संक्रमण के मामलों की रोकथाम, नियंत्रण और इनसे निपटने के प्रयासों की उच्च स्तर पर निगरानी रख रही है तथा इसी के अनुसार आगे की रणनीति भी बना रही है और लॉकडाउन के तीसरे चरण में केन्द्र सरकार ने कोरोना पीड़ित क्षेत्रों के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या को देखते हुए रेड और ग्रीन जोन के बारे में नये दिशा-निर्देश जारी किये हैं और इनमें कोरोना के कुल मामलों की संख्या तथा उनके दुगुना होने की दर प्रमुख कारक हैं। इसके अलावा वहां नमूने जांच की दर और जनसंख्या घनत्व को भी ध्यान में रखा जाना है। इसी को देखते हुए रेड और ओरेंज जोन को पुन: परिभाषित किया गया है। इन क्षेत्रों में विषाणु संक्रमण को रोकने के लिए उपयुक्त ‘कंटेनमेंट स्ट्रैटिजी’ अपनाई जानी जरूरी है। इस कंटेनमेंट जोन के बाहर के क्षेत्र को घेरकर उपयुक्त रणनीति बनाई जानी है लेकिन अगर इसके बाहर के क्षेत्र यानी बफर जोन में कोई भी केस नहीं आ रहा है और इसके बाहर के क्षेत्र में कुछ गतिविधियों में छूट दी जा सकती है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।