कोरोना: उपचार नहीं होने और कुप्रबंधन पर दिल्ली तथा केन्द्र सरकार को नोटिस

Notice to Delhi Government

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रस्त लोगों को अस्पतालों में भर्ती नहीं किये जाने, पर्याप्त संख्या में जांच नहीं होने और बड़ी संख्या में लोगों की मौत होने से संबंधित शिकायत पर दिल्ली सरकार और केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को नोटिस जारी किये हैं।

Notice to Delhi Government

आयोग ने ये नोटिस दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय माकन की शिकायत पर जारी किये हैं। शिकायत में यह भी कहा गया है कि इस महामारी से मरने वाले लोगों के अंतिम संस्कार में भी बहुत देरी हो रही है। ऐसे मरीज जिनमें मौत से पहले लक्षण दिखायी दे रहे थे उनकी जांच नहीं किये जाने पर भी सवाल उठाते हुए इसे विश्व स्वास्थ्य संगठन और आईसीएमआर के नियमों का उल्लंघन करार दिया गया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।