कोरोना: आयरलैंड के कृषि मंत्री का इस्तीफा

Ireland Agriculture Minister Resigns

डबलिन। आयरलैंड के कृषि मंत्री डारा कैलेरी ने कोरोना प्रतिबंधों का उल्लंघन करने के मद्देनजर इस्तीफा दे दिया।आयरलैंड के प्रधानमंत्री मिचेल मार्टिन ने एक बयान में कहा कि उन्होंने शुक्रवार सुबह इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। बयान के मुताबिक कैलेरी ने बुधवार को 80 लोगों के साथ डिनर किया था। मार्टिन ने कहा, इस कार्यक्रम में शामिल होकर कैलेरी ने गलत किया। उन्होंने कहा, ‘पूरी दुनिया में लोगों ने कोवि़ड-19 नियमों का पालन करने के मद्देनजर कई तरह की गतिविधियों में शामिल नहीं हुए हैं। ऐसे में इस कार्यक्रम को भी सरकारी दिशानिर्देशों के तहत आयोजित किया जाना चाहिए था।’ आयरलैंड में कोरोना से 27 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, जबकि 1776 लोगों की जान जा चुकी है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।