वाशिंगटन। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से पूरे विश्व में सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ते हुए 1.3 तीन करोड़ के पार पहुंच गई। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना से अबतक 13,047,202 लोग संक्रमित हो चुके है तथा महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक 264,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। गौरतलब है कि अमेरिका पूरे विश्व में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है जबकि दूसरे नंबर पर भारत और तीसरे नंबर पर ब्राज़ील है। विश्व भर में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 6.09 करोड़ से अधिक हो गई है और इस महामारी से अब तक 14.32 लाख से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।