देश में कोरोना संक्रमण ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, एक दिन में 17,296 मामले

Corona infection breaks all records in the country, 17,296 cases in one day

नये मामलाें ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिये

  • केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक
  • कोरोना वायरस के संक्रमण के 17,296 नये मामले
नयी दिल्ली l देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के नये मामलाें ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं तथा पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 17,296 नये मरीज सामने आये हैं जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 4.90 लाख के पार हो गया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस के संक्रमण के 17,296 नये मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,90,401 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान इस बीमारी से 407 लोगों की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 15,301 हो गयी है। दूसरी तरफ इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है और इसी अवधि में 13,940 रोगी ठीक हुए है , जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 2,85,637 मरीज रोगमुक्त हो चुके हैं। देश में अभी कोरोना संक्रमण के 1,89,463 सक्रिय मामले हैं। कोरोना महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में संंक्रमण के 4,841 मामले दर्ज किये गये और 192 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,47,741 और मृतकों की संख्या बढ़कर 6,931 हो गयी है। राज्य में 77,453 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। राजधानी दिल्ली में भी कोरोना महामारी ने कहर बरपा रखा है और संक्रमण तथा मौत के लगातार बढ़ते आंकड़ों के साथ अब यह देश में दूसरे स्थान पर आ गया है। पिछले 24 घंटों में 3,390 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 73,780 हो गया। इसी अवधि में 64 मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 2,429 हो गयी। राजधानी में 44,765 मरीज रोगमुक्त हुए हैं , जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।