शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में कोरोना संक्रमितों को मिलेगा बेहतर उपचार

Corona infected will get better treatment at Shah Satnam Ji Speciality Hospital

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल

सच कहूँ/सुनील वर्मा सरसा। वैश्विक महामारी कोरोना के फैलाव के दृष्टिगत अब स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों का सहयोग भी लेने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इस सहयोग लेने संबंधी नीति की कड़ी में सर्वप्रथम शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पातल का चयन किया गया। जिसमें अब कोरोना संक्रमित बेहतर उपचार के लिए अस्पताल की सेवाएं ले सकेंगे। इस सिलेसिले में इस निर्णय संबंधी सहमति स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॉ. सूरजभान कंबोज व सरसा के सीएमओ डॉ. सुरेन्द्र नैन में हुई मंथन बैठक में लिया गया। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॉ. सूरजभान कंबोज व जिला स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारियों की हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में यह मंथन किया गया कि लोगों की ओर से ऐसी विचार धारा सामने आ रही है कि कोरोना संक्रमितों को नागरिक अस्पताल के अलावा निजी अस्पतालों में भी बेहतर उपचार की सुविधा मिलनी चाहिए। इसी पर मंथन करते हुए चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने यह निर्णय लिया है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॉ. सूरजभान कंबोज ने सरसा के नागरिक अस्पताल में स्थापित आरटीपीसीआर लैब का भी निरीक्षण किया और सरसा में निरंतर बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या पर भी मंथन किया गया। बता दें कि नागरिक अस्पताल में कोरोना का इलाज करवा रहे मरीज अस्पताल में बेहतर सुविधा न मिलने की शिकायत कर रहे हैं। इसी के मद्देनजर अब निजी अस्पताल में अपने खर्च पर इलाज करवाने की सुविधा अन्य जिलों की तरह सरसा में शुरू की जा रही है।Corona infected will get better treatment at Shah Satnam Ji Speciality Hospital

निर्धारित फीस पर ही होगा उपचार

स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारियों की ओर से लिए गए इस महत्वपूर्ण निर्णय में इस बात पर भी सहमति जताई गई कि कोरोना संक्रमितों के उपचार व जाँच संबंधी शुल्क राज्य सरकार की ओर से निर्धारित है,उसी आधार पर शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में सक्रमितों का उपचार होगा। उम्मीद की जा रही है स्वास्थ्य विभाग के इस निर्णय से कोरोना संक्रमित हुए उन लोगों को बेहतर उपचार की सुविधा हासिल होगी, जिसकी अपेक्षा वे पहले से कर रहे थे। काबिले जिक्र है कि शाह सतनाम जी स्पेशिलटी अस्पताल में जटिल बीमारियों संबंधी उपचार की व्यवस्था उपलब्ध है और इस अस्पताल से न केवल सरसा अपितु उत्तर भारत से आने वाले मरीज उपचार
करवाकर लाभान्वित हो चुके हैं।
‘‘स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॉ. सूरजभान कंबोज शनिवार को सरसा पहुंचे थे। इस दौरान मंथन बैठक में निर्णय लिया गया है कि अगर कोई मरीज अपने खर्च पर निजी अस्पताल में कोरोना का उपचार करवाना चाहता है तो वह शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में अपना उपचार करवा सकता है। इसके अलावा मंथन बैठक में जिला में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या पर मंथन किया गया।
डॉ. सुरेन्द्र नैन, सीएमओ सरसा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।