कोरोना ने बढ़ाई चिंता लगातार तीसरे दिन फिर आए दस नए मामले

Corona

 जिला में 72 हुए एक्टिव केस

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। जिले में कोरोना का कहर निरंतर जारी है। पिछले लगातार दो दिनों के बाद तीसरे दिन यानि शुक्रवार को फिर जिले में कोरोना संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए हैं। जिले में अब एक्टिव केसों की संख्या 72 हो गई है, जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 185 हो गई है, जिनमें से करीब 112 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। सीएमओ डॉ. सुरेंद्र नैन ने शुक्रवार सुबह संक्रमित केसों बारे पुष्टि करते हुए कहा कि जो दस मामले आज आए हैं, इनमें 3 जेजे कॉलोनी के हैं, जोकि पहले से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से हुए हैं, एक कीर्तिनगर से है जोकि कोलकात्ता से आया है, एक भादरा बाजार निवासी बच्चा जोकि हिसार से आया है, एक मेला ग्राउंड से है जोकि यूपी से आया है, एक रोड़ी गेट से है जोकि यूपी से आया है, एक खैरपुर से है, जोकि बाहर से आया है, एक गांव जोधकां से है जोकि गुजरात से लौटा है और एक मामला रचना पैलेस के नजदीक का है, जोकि बिहार से लौटा है। वहीं रिपोर्ट की पुष्टि होने के बाद प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने मोर्चा संभाल लिया है। संक्रमित लोगों के आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें समीपस्थ क्षेत्रों में स्क्रीनिंग करने में जुट गई हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।