सरसा में कोरोना का कहर, दो महिलाओं सहित सात की मौत

Coronavirus

784 नए संक्रमित मिले, 593 मरीज ठीक होकर घर लौटे

  • जिले में मृतकों का कुल आंकड़ा पहुंचा 247

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। सरसा जिले में बुधवार को दो महिलाओं सहित सात लोगों की कोरोना से मौत हो गई। जबकि 784 लोग कोरोना संक्रमित मिले। राहत की बात ये रही कि 593 मरीज स्वस्थ हो गए। जिले में अब तक कोरोना से 247 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में कोरोना का रिकवरी रेट 75.21 प्रतिशत हो गया है। सीएमओ डॉ. मनीष बंसल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गांव चोरमार निवासी 62 वर्षीय व्यक्ति, गांव गंगा निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति, सरसा निवासी 49 वर्षीय व्यक्ति, विष्णुपुरी कॉलोनी निवासी 65 वर्षीय व्यक्ति, सरसा निवासी 65 वर्षीय महिला, कालांवाली निवासी 67 वर्षीय व्यक्ति की सरसा के निजी अस्पताल में मौत हो गई।

वहीं कालांवाली निवासी 55 वर्षीय महिला की सरसा के नागरिक अस्पताल में मौत हुई। उन्होंने बताया कि सरसा शहर से 335, डबवाली में 50, ऐलनाबाद में 49, कालांवाली में 39, ओढां में 45, नाथुसरी चौपटा में 103, माधोसिंघाना में 29, रानियां में 61, चौटाला में 55 व बडागुढ़ा में कोरोना संक्रमण के 18 नए केस मिले हैं। उन्होंने बताया कि अब तक जिलाभर से 328109 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 21294 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जिले में 16017 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 4039 लोगों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है।

उन्होंने बताया कि जिले में 5030 एक्टिव केस हैं। उन्होंने बताया कि जिले में मिले मरीजों में से 3710 को घरों में आइसोलेट किया गया है। जबकि 347 मरीजों को अस्पताल में दाखिल किया गया है। इनमें से 106 कोरोना संक्रमितों का सरसा के नागरिक अस्पताल में उपचार किया जा रहा है जबकि 241 मरीजों का निजी अस्पतालों में उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि जिला में कोरोना से ठीक होने की रिकवरी रेट 75.21 प्रतिशत पर पहुंच गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।