सच कहूँ/नरेन्द्र सिंह बठोई
पटियाला। जिले में कोरोना का कहर रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है और पिछले लगभग कई दिनों से 40 से ऊपर मरीज कोरोना पाजिटिव मरीज पाए जा रहे हैं। आज जिले में 46 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इस संबंधी जानकारी देते सिविल सर्जन डॉ. राजू धीर ने बताया कि आज जिले में प्राप्त 408 कोविड रिर्पोटों में से 46 कोविड पाजिटिव केस रिपोर्ट हुए हैं। जिनमें 28 पटियाला शहर, 4 राजपुरा, 5 कौली, 2 कालोमाजरा, 5 दुधनसाधां, 1 शुतराणां और 01 भादसों से संबंधित है, जिससे जिले में कुल कोविड केसोें की संख्या 63200 हो गई है। कोविड से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 61,232 है और एक्टिव केस 254 हैं।
उन्होंने बताया कि जिले में 382 के करीब कोविड जांच के लिए सैंपल लिए गए। अब तक जिले में कोविड जांच संबंधी 12,68,577 सैंपल लिए जा चुके हैं। जिसमें जिला पटियाला के 63,200 कोविड पॉजिटिव, 12,05,154 नैगेटिव और लगभग 223 की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। सिविल सर्जन डॉ. राजू धीर ने कहा कि समूह नागरिकों को कोविड से बचाव के लिए जिनमें मास्क पहनकर रखना, हाथों को बार बार धोना या सेनेटाईज करना, भीड़ -भाड़ वाली जगहों से परहेज करना, समाजिक दूरी बनाकर रखना और वैक्सीनेशन की दोनों डोज लगवाने जैसी सावधानियां बरतना यकीनी बनाई जाएं, ताकि एक बार फिर कोविड की किसी संभावित लहर का सामना न करना पड़े। आज जिले में 1868 नागरिकों ने कोविड वैक्सीन के टीके लगवाए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।