चीन में कोरोना का कहर : मौत के मुंह में समाए 1113 लोग

Havoc of Corona

अमेरिका, जापान और सिंगापुर सहित कई देशों ने लगाई चीन का दौरा करने वालों के प्रवेश पर रोक ( Havoc of Corona )

बीजिंग (सच कहूँ न्यूज)। चीन में कोरोना वायरस से 97 और लोगों की मौत होने से इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1113 हो गई है जबकि 44653 व्यक्तियों में यह संक्रमण पाये जाने की पुष्टि हुई है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बुधवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। वक्तव्य के मुताबिक मंगलवार मध्यरात्रि तक कोरोना वायरस के 3,342 नए मामले सामने आए हैं और केवल एक दिन में 97 लोगों की मौत हुई है। हुबेई प्रांत में 94, हेनान , हुनान और चोंगंिकग में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

मकाऊ में 10 और ताइवान में 18 मामलों की पुष्टि हुई है ( Havoc of Corona )

आयोग के अनुसार 11 फरवरी की मध्यरात्रि तक उसे 31 प्रांतों से जानकारी मिली, जिसके अनुसार कोरोना वायरस के 44,653 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें से 8204 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। ( Havoc of Corona) अब तक 1113 लोगों की मौत हो चुकी है तथा करीब 4740 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। हांगकांग में 49 संक्रमण के नए मामले दर्ज किए गए। यहां एक व्यक्ति की इससे मौत हुई है। मकाऊ में 10 और ताइवान में 18 मामलों की पुष्टि हुई है। मकाऊ और ताइवान में एक-एक मरीज को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए अमेरिका, जापान और सिंगापुर के अलावा कई अन्य देशों की सरकारों ने हाल में चीन का दौरा करने वाले लोगों के अपने देश में प्रवेश पर रोक लगा दी है।

  • दरअसल, दिसंबर 2019 में चीन के वुहान शहर में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था ।
  • जिसके बाद से अब तक यह 25 से अधिक देशों में यह फैल चुका है।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस अधानोम घेब्रेसुस ने ट्वीट कर कहा था ।
  • कि अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की एक टीम चीन में इस संक्रामक वायरस के फैलने की जांच करेगी।
  • डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वायरस के मद्देनजर वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा भी की हुई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।