पिछले 24 घंटे में 2 करोड़ 59 लाख 47 हजार 629 संक्रमित हुए ठीक
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप अब थमता दिख रहा है। पिछले 24 घंटों की अगर बात करें तो देश में संक्रमण के 1 लाख 27 हजार 510 नए केस दर्ज किए गए हैं। हालांकि इस दौरान 2795 और मरीज ज़िंदगी की जंग हार गए। इसके साथ ही देश में संक्रमित का कुल आंकड़ा 2 करोड़ 81 लाख 75 हजार 044 पहुंच गया। वहीं सक्रिय मामले भी घटकर 18 लाख 95 हजार 520 रह गए हैं।
2 करोड़ 59 लाख 47 हजार 629 लोग कोविड-19 को मात देकर स्वस्थ
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार लगातार 19वां ऐसा दिन रहा जबकि संक्रमण के नए मामले ठीक होने वालों से कम रहे। देश में अब तक 2 करोड़ 59 लाख 47 हजार 629 लोग कोविड-19 को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 2,55,287 मरीज ठीक हुए हैं। मंत्रालय के मुताबिक देश में अभी तक कुल 34,67,92,257 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 19,25,374 लोगों की जांच हुई।