नि:शुल्क शिविर में हुई 129 लोगों के स्वास्थ्य की जांच
ओढां (सच कहूँ/राजू)। शाह सतनाम जी स्पेशेलिटी हॉस्पिटल (Shah Satnam Ji Speciality Hospitals) सरसा की ओर से गांव श्री जलालआणा साहिब में बुधवार को एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर (Free Health Checkup Camp) लगाया। शिविर में डॉ. संदीप भादू की देखरेख में पहुंची टीम ने 129 लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें दवाइयां वितरित की। शिविर का शुभारंभ डेरा सच्चा सौदा की मर्यादानुसार बेनती भजन के साथ हुआ। इस मौके पर उपस्थितजनों को जानकारी देते हुए फिजीशियन डॉ. मंदीप शर्मा ने कहा कि कोरोना फिर से पैर पसारने लगा है। इसलिए सावधानी बरतना आवश्यक है।
यह भी पढ़ें:– BJP leader Balkishan Gupta: बालकिशन गुप्ता को मिली अहम जिम्मेदारी
उन्होंने कहा कि अधिक भीड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें और मास्क का प्रयोग करें। खांसी, जुकाम, बुखार व बदन दर्द को ज्यादा समय तक अनदेखा न करते हुए चिकित्सकों से संपर्क करें। वहीं डॉ. संदीप भादू ने भी कहा कि कोरोना से बचने का सबसे बेहतर तरीका यही है कि सबसे पहले स्वयं सावधानी बरतें। (Sirsa) वहीं नेत्र विभाग से राजेन्द्र कुमार ने भी आंखों की देखरेख बारे जानकारी देते हो कहा की आंखें ईश्वर का अनमोल उपहार है। इनकी समय समय पर जांच करवाते रहें। आंखों की चोट को हल्के में कभी न लें। इस अवसर पर पीआरओ राजेन्द्र सिंह, बंटी मोंगा, ओमप्रकाश कालांवाली, मक्खन इन्सां, जग्गी इन्सां, सतीश इन्सां, जग सिंह, कुलदीप इन्सां, जगतार इन्सां, सेवक सिंह इन्सां, सुखजिंदर इन्सां, तारा सिंह इन्सां व रेशम इन्सां सहित अन्य सेवादारों ने सहयोग किया।
ऐसे करें कोरोना से बचाव : पूज्य गुरु जी :-
कोरोना के भयानक दौर के दौरान पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने भेजे गए पत्र में कोरोना से बचाव के लिए कुछ जरूरी हिदायतें एवं वचन फरमाए थे। ये वचन आमजन के लिए सुरक्षा चक्र साबित हुए। पूज्य पिताजी ने फरमाया कि कोरोना से बचाव के लिए सुबह-शाम कम से कम 15-15 मिनट प्राणायाम के साथ मालिक का नाम जरूर जपें। साबुन से दोनों हाथों पर झाग बनाकर एक-दूसरी हथेली पर खुजली करें ताकि नाखून पूरी तरह साफ हो जाएं। घरेलू प्रोटीन जैसे चने, सोयाबीन, पनीर, दही, दूध, छाछ, दालें, पिस्ता इत्यादि व विटामीन सी जैसे नींबू, संतरा,
मौसमी व आंवला जरूर लें। 4-4 पत्ते तुलसी व नीम, 10 ग्राम गिलोय (टहनी व पत्ते), 2-2 लौंग-इलायची, हल्दी, मुलेठी, अजवायन व सौंठ (एक-एक चुटकी) तथा 5 ग्राम जीरा 300 ग्राम पानी में डालकर तब तक उबालें जब तक 150 ग्राम न रह जाए। इसे दिन में एक बार चाय की तरह धीरे-धीरे पीएं। इसमें 20 ग्राम गुड़ या शहद भी डाल सकते हैं। पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि एमएसजी काढ़े का सेवन करें व मास्क का प्रयोग करना न भूलें। बाहर से जब आप घर लौटें तो सबसे पहले नहाएं व पहने हुए कपड़े डिटर्जेंट वाले पानी में डाल दें।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।