अब तक करीब एक करोड़ लोगों को टीका लगा
जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर तेजी से फैलने लगी हैं और राजधानी जयपुर, जोधपुर, कोटा एवं उदयपुर जिले में इसका ज्यादा असर नजर आ रहा है। इनके अलावा भीलवाड़ा, अलवर, अजमेर, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़ एवं राजसमंद जिले में भी सौ से ऊपर नए मामले सामने आने लगे हैं। हालांकि शेष जिलों में अभी नए मामलों की संख्या कम हैं और इनमें झुंझुनूं में सात एवं बाड़मेर में केवल छह नए मामले ही सामने आए। कोरोना की दूसरी लहर में जयपुर में एक दिन में सर्वाधिक 657 नए मामले सामने आए हैं जबकि जोधपुर एवं कोटा में 599-599 तथा उदयपुर में 527 नए मामले सामने आए।
चिकित्सा विभाग की शनिवार रात को जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में नए मामलों की संख्या तेजी से बढ़ी जो एक दिन में 4401 तक पहुंच गई जबकि इससे अठारह लोगों की मौत भी हुई। इससे राज्य में कोरोना से पीड़ितों की संख्या तीन लाख 58 हजार 688 पहुंच गई हालांकि इनमें तीन लाख 27 हजार 866 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके है। दूसरी लहर के कारण राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ी और 27906 तक पहुंच गई।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।