देश के आठ केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के 20,990 सक्रिय मामले

Corona has 20,990 active cases in eight union territories of the country
नयी दिल्ली l पैर पसार रहा है और इस समय आठ केंद्र शासित प्रदेश में इस संक्रमण के 20,990 सक्रिय मामले हैं, जो देश में इस समय मौजूद कुल सक्रिय मामलों का लगभग चार प्रतिशत है। केंद्र शासित प्रदेश में सबसे अधिक मामले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में है।Corona has 20,990 active cases in eight union territories of the country
यहां इस समय कोरोना के 10770 सक्रिय मामले हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर में 7749, पुड्डुचेरी में 1256, दादरा-नगर हवेली, दमन-दीव में 376, चंडीगढ़ में 353, लद्दाख में 261 तथा अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 225 सक्रिय मामले हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 52123 नये मामले दर्ज किये गया और इसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1583792 हो गया। कोविड-19 के इस समय 528242 सक्रिय मामले हैं। इस महामारी से देश में अब तक 34968 लोगों की मौत हुई है तथा 1020582 लोग इससे निजात पा चुके हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।