इटली में कोरोना आपातकाल अप्रैल के अंत तक बढ़ा

Corona Emergency in Italy

रोम। इटली की सरकार ने वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रकोप के कारण लागू आपातकाल की अवधि को अप्रैल के अंत तक बढ़ाने का निर्णय किया है। स्वास्थ्य मंत्री रॉबर्टो स्पेरन्जा ने बुधवार को संसद के निचले सदन को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, “जब वायरस के सभी पैरामीटर एक ही समय में खराब हो जाते हैं, तो हम नए उपाय करने के लिए बाध्य होते हैं। सरकार का मानना है कि आपातकाल की स्थिति को 30 अप्रैल तक बढ़ाया जाना अपरिहार्य है।” पहले से लागू आपातकाल 31 जनवरी को समाप्त होने वाला है।

आपातकालीन स्थिति में राष्ट्रीय सरकार को महामारी से लड़ने के लिए संसद की मंजूरी के बिना महामारी पर काबू पाने को लेकर कोई भी निर्णय लेने की अनुमति होती है। इस निर्णय की विपक्ष ने हालांकि आलोचना की है। यूरोप में कोरोना से दूसरे सर्वाधिक प्रभावित देश इटली में अब तक 79,819 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक संक्रमण के 23 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।