बांग्लादेश में कोरोना का डेल्टा वेरिएंट तेजी से फैला, लगा पूरे देश में लॉकडाउन

Lockdown-extended sachkahoon

ढाका (एजेंसी)। बांग्लादेश में कोरोना का कहर एक बार फिर अपने चरम पर है। कोरोना का डेल्टा वेरिएंट तेजी से वहां फैल रहा है। बंगलादेश में कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए शुक्रवार सुबह आठ बजे से सख्त ‘लॉकडाउन’ शुरू हो गया जो पांच अगस्त की रात 12 बजे तक लागू रहेगा। लोक प्रशासन मंत्री फरहाद हुसैन ने गुरुवार को मीडिया से कहा कि लॉकडाउन में ढील नहीं दी जायेगी। पिछली बार की तुलना में यह लॉकडाउन अधिक सख्त होगा। प्रतिबंधों का पालन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस, बीजीबी और सेना के जवान तैनात रहेंगे।

कार्यालय, अदालत, वस्त्र कारखाने और निर्यात से सबंधित सब कुछ बंद रहेगा। इससे पहले 13 जुलाई को कैबिनेट डिविजन ने परिपत्र जारी कर ईद से पहले कारोबार करने और देश की सामाजिक-आर्थिक स्थिति और आर्थिक गतिविधियों को सामान्य रखने के हित में 14 जुलाई की मध्यरात्रि से 23 जुलाई की सुबह आठ बजे तक सभी प्रतिबंधों में ढील दी थी। अधिसूचना के मुताबिक 23 जुलाई को सुबह आठ बजे से पांच अगस्त को दोपहर 12 बजे तक नये प्रतिबंध भी लगाए गए हैं।

ब्राजील में कोरोना से 1412 और मौतें, 49757 नए मामले

ब्राजील में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 1,412 लोगों की मौत हो गई है जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,47,016 हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार देर रात यह जानकारी दी। ब्राजील में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 49,757 नये मामले सामने आये हैं जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,95,23,711 हो गई है। ब्राजील वर्तमान में कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में विश्व में अमेरिका और भारत के बाद तीसरे स्थान पर है। यह देश मृतकों के मामले में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है।

क्या हैं कप्पा वेरिएंट के लक्षण?

2000 died of coronavirus in last 24 hours in America - sach kahoon

विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना वायरस के कप्पा वेरिएंट से पीड़ित लोगों में खांसी, बुखार, गले में खराश जैसे प्राइमरी लक्षण दिखाई दे सकते हैं। वहीं, माइल्ड और गंभीर लक्षण कोरोनावायरस के अन्य म्यूटेंट्स के लक्षण की ही तरह होंगे। इस वैरिएंट को लेकर अभी शोध हो रहे हैं लिहाजा अभी इससे जुड़ी कई जानकारी सामने आ सकती है।

क्या हैं डेल्टा प्लस

डेल्टा वैरिएंट ही वह वजह है जिसके चलते भारत में कोरोना की दूसरी खतरनाक लहर आई थी। कोविड-19 का ये वेरिएंट पहली बार भारत में ही मिला था। इसी से भारत में कोरोना के दौरान सबसे ज्यादा मौतें हुईं हैं। वैज्ञानिकों की मानें तो डेल्टा वेरिएंट का संक्रमण काफी तेजी से फैलता है। साथ ही ऐसे में मरीजों में कोरोना के गंभीर लक्षण दिखते हैं। इस वक्त ब्रिटेन और इजराइल में इसी वेरिएंट के चलते कोरोना के नए केस में तेजी से इजाफा हो रहा है। आंकड़ों के मुताबिक इजराइल में कोरोना के 90 फीसदी केस इसी वेरिएंट के हैं। ये स्थिति तब है जब वहां 50 फीसदी लोगों ने वैक्सीन लगवा ली है। कोरोना का ये एक अन्य वेरिएंट डेल्टा में ही म्यूटेशन के बाद देखने को मिला है।

डेल्टा प्लस वैरिएंट के प्रमुख सिम्पटंस

Coronavirus

  • खांसी, बुखार, जुकाम
  • त्वचा पर चकत्ते पड़ना
  • गले में खराश
  • टेस्ट और स्मेल ना आना
  • दस्त लगना
  • पैर की अंगुलियों का रंग बदलना
  • सीने में दर्द, सिरदर्द
  • सांस लेने में परेशानी

तो इसलिए खतरनाक है डेल्टा प्लस वैरिएंट?

हेल्थ मिनिस्ट्री और डब्ल्यूएचओ ने डेल्टा प्लस को वैरिएंट आॅफ कंसर्न भी घोषित किया है। किसी भी म्यूटेशन को वैरिएंट आॅफ कंसर्न तब कहा जाता है जब उसमें ये बातें सामने आएं।

  • वायरस की संक्रमण क्षमता ज्यादा हो और वो एक व्यक्ति से दूसरे में आसानी से फैल जाए।
  • अगर म्यूटेशन वायरस की एंटीबॉडी की क्षमता को कम कर दे।
  • यह म्यूटेशन उपचार और वैक्सीन के असर को कम करने में भी सक्षम हो।
  • जांच के बाद भी आसानी से पहचान में नहीं आएं।

ऐसे करें कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट से बचाव

Necessary Resources to Delhi

  • घर से बाहर निकलते समय डबल मास्क पहनें। अतिआवश्यक काम होने पर घर से बाहर जाएं।
  • हाथों को बार-बार अच्छी तरह साबुन से धोएं और किसी भी चीज को छूने से पहले जरूर सेनेटाइज करें।
  • सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और कम से कम छह फीट की दूरी बना कर रखें।
  • घर की चीजों और आसपास की जगहों को साफ-सुधरा रखें और डिसइंफेक्ट करते रहें।
  • बाहर से आने वाले सभी सामान को पहले डिसइंफेक्ट करें और फिर घर में लाएं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।