17 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
- हरियाणा में कोरोना के 13548 नये मामले, 151 मौतें
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा में लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ा दिया गया है। हरियाणा सरकार ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जल्द और कड़े कदमों की घोषणा होगी। नए आदेश के अनुसार, अब प्रदेश में शादी और अंतिम संस्कार में सिर्फ 11 लोगों को ही अनुमति होगी। इससे पहले हरियाणा में कोरोना संक्रमण के पुन: तेजी से फैलने के चलते राज्य में आज इसके 13548 नये मामले आये जिससे इस महामारी से पीड़ितों की कुल संख्या 615897 हो गई है जिसमें से 493425 ठीक हो चुके हैं तथा सक्रिय मामले 116867 हैं। 151 कोरोना मरीजों के आज दम तोड़ देने से राज्य में इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 5605 हो गई है।
रिकवरी दर 80.11 प्रतिशत
राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में कोरोना संक्रमण दर 7.86 प्रतिशत, रिकवरी दर 80.11 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 0.91 प्रतिशत है। राज्य के सभी 22 जिलों से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। हालांकि इनमें गत दो दिनों में गिरावट दर्ज की गई है। कुलमिलाकर हालात अभी भी चिंताजनक हैं।
यह भी पढ़े – जानें, कोरोना से बचाव के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का संदेश
गुरूग्राम और फरीदाबाद जिलों में अपेक्षाकृत स्थिति गम्भीर है। गुरूग्राम जिले में कोरोना के आज 2842 नये मामले आये। इसके बाद फरीदबाद में 1991, सोनीपत 989, हिसार 1328, अम्बाला 500, करनाल 643, पानीपत 563, रोहतक 227, रेवाड़ी 132, पंचकूला 477, कुरूक्षेत्र 197, यमुनानगर 318, सिरसा 691, महेंद्रगढ़ 592, भिवानी 783, झज्जर 321, पलवल 113, फतेहाबाद 324, कैथल 68, जींद 2654, नूंह 61 और चरखी दादरी में 123 मामले आये।
5605 लोगों की मौत
राज्य में कोरोना से अब तक 5605 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 3566, पुरूष, 2038 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर है। राज्य के रोहतक में 20, हिसार 17, अम्बाला 13, पानीपत 12, गुरूग्राम और करनाल दस-दस, भिवानी नौ, फरीदाबाद , पलवल और चरखी दादरी आठ-आठ, सिरसा सात, फतेहाबाद छह, कैथल पांच, जींद, कुरूक्षेत्र और सोनीपत चार-चार तथा पंचकूला और झजजर में तीन-तीन मरीजों ने आज दम तोड़ दिया।
हिमाचल में कोरोना के 3093 मामले, 55 मौतें
हिमाचल प्रदेश में कोरोना से मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना से 55 लोगों की मौत हुई हैं जिससे कुल मौतों का आंकड़ा 1872 पहुंच गया है। वहीं प्रदेश में कोरोना के आज 3093 नए मामले आए तथा 2459 स्वस्थ हुये हैं। प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 32 हजार से ज्यादा हो गये हैं।
यह भी पढ़े – dsscovidhelp.com देगी कोविड-19 संबंधी उचित परामर्श व सटीक जानकारी
नये मामलों के साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मामले 131423 हो गये हैं तथा इनमें से 97045 स्वस्थ हुये हैं। प्रदेश में कांगड़ा जिले में आज सर्वाधिक 15 लोगों की मौत हुई। हमीरपुर में तीन, शिमला नौ, ऊना तीन, चम्बा दो, मंडी सात, सोलन नौ, कुल्लू और सिरमौर तीन-तीन और किन्नौर में एक मौत हुई है। वहीं, 10 मई से कर्फ्यू के दौरान सरकार और सख्ति करने जा रही है। कल से जरूरी सामान के लिए प्रदेश में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें तीन घंटे के लिए ही खुलेंगी।
दिल्ली में भी लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ाया गया
दिल्ली सरकार ने राजधानी में लॉकडाउन की अवधि 17 मई तक बढ़ाने का निर्णय कल ही लिया था। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को यह घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘ मैंने पिछले कुछ दिनों में व्यापारियों, महिलाओं, युवाओं तथा अन्य लोगों से चर्चा की है। सभी का मानना ??है कि संक्रमण के मामलों में कमी आई है, लेकिन वे वे इस स्तर पर नहीं हैं कि लॉकडाउन को हटाया जा सके , अन्यथा हमने जो पाया है उसे खो देंगे। इसलिए लॉकडाउन को एक और सप्ताह के लिए बढ़ाया जा रहा है। इस बार यह थोड़ा सख्त होगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।