कोरोना संकट: जेईई मेन परीक्षा रद्द, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री निशंक ने ट्वीट कर जरिए दी जानकारी

Exam

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर जेईई मेन अप्रैल परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया गया है। इस बात की जानकारी खुद केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने एक ट्वीट के जरिए दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए मैंने जेईई मेन 2021 परीक्षा को स्थगित करने का फैसला किया है। छात्रों की सुरक्षा और उनका करियर हमारी पहली प्राथमिकता है।

https://twitter.com/DrRPNishank/status/1383645361995096070

कोरोना अपडेट राज्य 

उत्तर प्रदेश

इस दौरान सक्रिय मामले 19,383 और बढ़कर 1,70,059 हो गये हैं। राज्य में इस महामारी से अब तक 9,703 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 6,41,292 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली

कोरोना के सक्रिय मामले 8,794 बढ़कर 69,799 हो गए हैं। यहां अब तक 11,960 लोगों की इस महामारी से मौत हुई हैं जबकि 7,46,239 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

छत्तीसगढ़

पिछले 24 घंटे में कोरोना के सक्रिय मामले 6,097 और बढ़कर 1,30,400 पहुंच गये हैं। राज्य में 3,96,357 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं जबकि 158 और मरीजों की इस महामारी के संक्रमण से मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 5738 हो गयी है।

कर्नाटक

कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 11,845 और बढ़कर 1,19,179 हो गये हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 13,270 हो गया है तथा अब तक 10,09,549 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

केरल

इस दौरान सक्रिय मामले 10,154 बढ़कर 80,342 हो गये तथा 3,654 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों का आँकड़ा बढ़कर 11 लाख 35 हजार 921 हो गया है जबकि 27 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 4904 हो गयी है।

पंजाब

सक्रिय मामले 1,754 बढ़कर 32,499 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 2,54,805 हो गई है जबकि 7834 मरीजों की जान जा चुकी है।

तमिलनाडु

सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 65,635 हो गयी है तथा अभी तक 13 071 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 9,02,022 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले बढ़कर 63,889 हो गये हैं तथा अब तक 3,27,452 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 4,491 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

गुजरात

सक्रिय मामले बढ़कर 55,398 हो गये हैं तथा अब तक 5,267 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 3,33,564 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

हरियाणा

इस अवधि में 4,741 मामले बढ़ने से सक्रिय मामलों की संख्या 38,558 हो गई है। राज्य में इस महामारी से 3,386 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 3,07,850 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

पश्चिम बंगाल

कोरोना वायरस के सक्रिय मामले बढ़कर 45,300 हो गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से 10,540 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5,95,668 लोग स्वस्थ हुए हैं।

तेलंगाना

सक्रिय मामले बढ़कर 37,037 हो गये हैं और 1,824 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 3,12,563 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

आंध्र प्रदेश

सक्रिय मामले 40,469 पहुंच गये हैं। राज्य में कोरोना वायरस को मात देने वालों की तादाद 9,07,598 पहुंच गयी है जबकि 7,388 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। बिहार में सक्रिय मामले बढ़कर 39,498 हो गए है। राज्य में कोरोना वायरस से 1722 लोगों की मौत हुई है जबकि 2,74,207 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

राजस्थान

3109, जम्मू-कश्मीर में 2051, ओडिशा में 1942, उत्तराखंड में 1856, असम में 1129, झारखंड में 1406, हिमाचल प्रदेश में 1180, गोवा में 872, पुड्डुचेरी में 705, त्रिपुरा में 394, मणिपुर में 410, चंडीगढ़ में 410, मेघालय में 152, सिक्किम में 136, लद्दाख में 133, नागालैंड में 94, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 64, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में 12, दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार तथा लक्षद्वीप में एक व्यक्ति की मौत हुई है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।