कोरोना संकट: राज्यों को जारी की गई 8873 करोड़ की पहली किस्त

Haryana News
Haryana School Bus Accident: व्याकुल होकर पीएम मोदी बोले ‘बेहद दर्दनाक...'

नई दिल्ली (एजेंसी)। केन्द्र सरकार के वित्त मंत्रालय ने कहा कि वर्ष 2021-22 के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष के केन्द्रीय हिस्से की पहली किस्त 8873.6 करोड़ रुपये में जारी की गई है। मंत्रालय ने कहा कि जारी की गई राशि का 50 प्रतिशत तक यानी 4436.8 करोड़ रुपये का उपयोग राज्यों द्वारा कोविड-19 की रोकथाम के लिए किया जा सकता है। गृहमंत्रालय की सिफारिश पर 8873.6 करोड़ रुपये की राशि राज्यों को जारी की गई है।

गौरतलब हैं कि सामान्य रूप से, एसडीआरएफ की पहली किस्त वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार जून महीने में जारी की जाती है। मंत्रालय की तरफ से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, एसडीआरएफ के लिए पैसे ये पैसे सामन्य प्रक्रिया में ढील देते हुए जारी किए गए हैं, बल्कि यह राशि पिछले वित्तीय वर्ष में राज्यों को प्रदान की गई राशि के उपयोग के प्रमाण पत्र की प्रतीक्षा किए बिना भी जारी की गई है।

यह भी पढ़े – भारत में कोरोना की सुनामी, 4 लाख से ज्यादा आए नए मामले, 3523 लोगों की मौत

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।