फाजिल्का जिले में अब तक 16 मौतें
अबोहर (सचकहूँ/सुधीर अरोड़ा)। शहर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और कोरोना संक्रमित मरीजों के बढने के साथ-साथ कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ रहा है, जिसके चलते आज शहर में कोरोना संक्रमित की सातवीं मौत हो गई। अब तक जिला फाजिल्का में सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 16 मौतें हो चुकी हैं। जिले में कुल पॉजीटिव केस 970 जिनमें से 583 ठीक हो चुके हैं। एक्टिव 371 का अस्पतालों व घरों में ईलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार हर रोज जारी होने वाले आंकड़ों में दर्जनों मरीज अबोहर के कोरोना संकमण के सामने आ रहे हैं वहीं हर दिन किसी न किसी करोना संक्रमित की मौत हो रही है।
गली नंबर 15 निवासी संजम गुलाटी व उनके परिवार का गत दिनों कोरोना टैस्ट हुआ जिसमें संजम गुलाटी व उनका 11 वर्षीय बेटा कोरोना संक्रमत निकले जबकि उनके माता पिता की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। कोरोना संक्रमित पाजिटिव आने के बाद 27 अगस्त को संजम गुलाटी ईलाज के लिए अमृतसर चले गए जहां आज सुबह संजम गुलाटी की मौत हो गई।
इधर अमृतसर के स्वास्थ्य विभाग ने उनका शव देने से इंकार कर दिया जिसके चलते उनका अंतिम संस्कार अमृतसर में ही पारिवारिक सदस्य की मौजूदगी में कर दिया गया। इधर उनका छोटा बेटा घर में ही एकांतवास है। बताया जाता है कि संजम गुलाटी पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे। स्वास्थ्य कर्मचारी डॉ. गगन व टहल सिंह ने बताया कि वैसे तो उनके पूरे परिवार का पहले टैस्ट हो चुका है लेकिन अब जब उनके परिवार के बाकी लोग या रिश्तेदार अमृतसर से लौटेंगें तो फिर से ऐहतियात के तौर पर उनकी जांच करवाई जाएगी। इसके अलावा उनके वार्ड का भी सर्वे करवाया जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।