हरियाणा में कोरोना को फैलाव बादस्तूर जारी

Corona

 मंगलवार को सामने आए 495 नए मरीज

  • प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या हुई 11 हजार 520, मंगलवार को कोरोना से 9 लोगों की मौत
चंडीगढ़/अनिल कक्कड़। हरियाणा में कोरोना का फैलाव बादस्तूर जारी है और कोरोना संक्रमितों की संख्या सैंकड़ों की संख्या रोजाना बढ़ रही है। मंगलवार को प्रदेश में 495 नए संक्रमित सामने आए जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 11 हजार 520 पहुंच गई। वहीं मंगलवार को राहत की खबर यह भी रही कि 582 लोगों ने कोरोना को हरा कर डिस्चार्ज भी हासिल किया जिससे कुल 6498 लोग कोरोना को हराकर ठीक हो चुके हैं। वहीं देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और पिछले 24 घंटों में 14,933 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 4.40 लाख के पार हो गया। इस दौरान करीब 11 हजार लोगों के रोगमुक्त होने से हालांकि थोड़ी राहत भी मिली है। आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस के संक्रमण के 14,933 नये मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,40,215 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान इस बीमारी से 312 लोगों की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 14,011 हो गयी है। दूसरी तरफ इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है और इसी अवधि में 10,994 रोगी ठीक हुए हैं, जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 2,48190 मरीज रोगमुक्त हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए आंकड़े के अनुसार मंगलवार को सबसे ज्यादा 183 मरीज फरीदाबाद से आए जहां अब कुल संख्या 2596 हो गई है वहीं गुरुग्राम से 133 आए जहां अब कुल मरीजों की संख्या 4645 हो गई है। इसके अलावा सोनीपत से 59, रोहतक से 1, अंबाला से 9, भिवानी से 53, करनाल से 8, हिसार से 3, झज्जर से 9, नूंह से 19, पानीपत से 3, कुरुक्षेत्र से 4, फतेहाबाद से 1, पंचकूला से 1, जींद से 2, सिरसा से 4, यमुनानगर से 3 नए मामलों सहित कुल 495 सामने आए। 24 घंटों में 14,933 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 4.40 लाख के पार हो गया। इस दौरान करीब 11 हजार लोगों के रोगमुक्त होने से हालांकि थोड़ी राहत भी मिली है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।