कोरोना के मामले हुए 75.50 लाख, सक्रिय मामले घटकर 7.72 लाख

Coronavirus
नयी दिल्ली l देश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ते हुए 75.50 लाख हो गया है वहीं स्वस्थ होने वाले की मरीजों की संख्या बढ़ने से सक्रिय मामले घटकर 7.72 लाख पर आ गये हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 55,722 नये मामले आये और यह संख्या 75,50,273 हो गयी। इसी अवधि में 66,399 लोगों ने कोरोना को मात दी है और इसे मिलाकर देश में अब तक 66.63 लाख मरीज कोरोनामुक्त हो चुके हैं। नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामले 11,256 घटकर 7,72,055 हो गये हैं। मृतकों की संख्या एक दिन बढ़ने के बाद इसमें फिर कमी आयी और रविवार को 1033 की तुलना में यह 454 कम होकर 579 रही जिसे मिलाकर अब तक 1,14,610 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
देश में स्वस्थ होने वालों की दर 88 प्रतिशत और सक्रिय मामलों की दर 10.23 प्रतिशत पर आ गयी है जबकि मृत्यु दर अभी 1.52 फीसदी है। कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 2294 कम होकर 1.83 लाख रह गये हैं जबकि 150 की मौत होने से मृतकों की संख्या 42,115 हो गयी है। इस दौरान 11,204 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 13.69 लाख हो गयी।
दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 1383 की कमी से सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1.09 लाख हो गई हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 10,478 पर पहुंच गया है तथा अब तक 6.45 लाख लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजों की संख्या 628 कम होने से सक्रिय मामले 36,474 रह गये। राज्य में अब तक 6429 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 7.44 लाख लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इस दौरान 1524 मरीज कम हुए हैं जिससे सक्रिय मामले 38,866 हो गये हैं ।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।