देश में लगातार चौथे दिन कोरोना मामले 50 हजार से कम, डेल्टा वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के घटते मामलों के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 46,617 नए मामले सामने आए और स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक रहने से रिकवरी दर बढ़कर 97.01 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर कम होकर 1.67 फीसदी हो गई है। इस बीच गुरुवार को 42 लाख 64 हजार 123 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। देश में अब तक 34 करोड़ 76 हजार 232 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46,617 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ चार लाख 58 हजार 251 हो गया है। इस दौरान 59 हजार 384 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर दो करोड़ 95 लाख 48 हजार 302 हो गयी है। सक्रिय मामले 13,620 कम होकर पांच लाख नौ हजार 637 रह गए हैं। इसी अवधि में 853 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 312 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 1.67 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.01 फीसदी और मृत्यु दर घटकर 1.31 हो गयी है।

कोरोना अपडेट राज्य

कर्नाटक: में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 11193 कम होकर 65335 रह गए हैं। वहीं 94 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 35134 हो गया है। राज्य में अब तक 2746544 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

केरल: इस दौरान सक्रिय मामले 1180 बढ़कर 102523 हो गये हैं तथा 11564 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2821151 हो गयी है जबकि 124 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 13359 हो गयी है।

तमिलनाडु: सक्रिय मामलों की संख्या 665 घटकर 37526 रह गयी है तथा 102 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 32721 हो गयी है। वहीं 2413930 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

आंध्र प्रदेश: सक्रिय मामले 38178 रह गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 1842432 हो गयी है जबकि 12744 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

पश्चिम बंगाल: कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 415 घटकर 20170 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से कुल 17735 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 1463379 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तेलंगाना: सक्रिय मामले 336 घटकर 13052 रह गये हैं, जबकि अब तक 3669 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 607658 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

छत्तीसगढ़: कोरोना के सक्रिय मामले 177 घटकर 5787 रह गये हैं। वहीं 975658 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि छह और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 13445 हो गयी है।

पंजाब: सक्रिय मामले 173 घटकर 2961 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 576866 हो गयी है जबकि 16072 मरीजों की जान जा चुकी है।

गुजरात: सक्रिय मामले 219 घटकर 2794 रह गये हैं तथा अब तक 10062 लोगों की मौत हुई है। वहीं 810751 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

यह भी पढ़े – जानें, कोरोना से बचाव के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का संदेश

डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) को बेअसर करने में काफी कारगर है जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन

डेल्टा वेरिएंट ने एक बार फिर दुनिया की चिंता बढ़ा दी है। इसी वेरिएंट के डर से कई देशों में कोरोना प्रतिबंध लौट आए हैं। कई रिपोर्टों में दावा किया गया कि यह वेरिएंट इतना खतरनाक है कि इस पर वैक्सीन भी असर नहीं करती है। इसीलिए इसका डर पूरी दुनिया में फैल गया लेकिन अब इन सब के बीच राहत की खबर यह है कि जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी ने दावा किया है कि उनकी वैक्सीन कोरोना के डेल्टा वेरिएंट को बेअसर करने में असरदार है। कंपनी ने कहा है कि इसकी सिंगल डोज वैक्सीन कोरोना के डेल्टा वेरिएंट और अन्य वेरिएं पर असरदार है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlink din , YouTube  पर फॉलो करें।