बीजिंग (एजेंसी)। चीन में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 92 नए मामले सामने आए। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने रविवार को जानकारी दी। आयोग ने कहा कि देश में नए मामलों में से 56 मामले हेनान, शान्शी में 30, तियानजिन में तीन, झेजियांग दो और गुआंगडोंग में एक मामला सामने आया है। आयोग के अनुसार 12 प्रांतीय स्तर में संक्रमण के 73 नए मामले विदेशों से आए यात्रियों में पाए गए हैं। आयोग ने कहा कि इस दौरान कोरोना संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है।
फिलीपींस में कोरोना के रिकॉर्ड नए मामले
फिलीपींस में कोरोना वायरस के 26, 458 नए मामले दर्ज किये गये हैं, जो संक्रमण के दैनिक मामलों के हिसाब से एक रिकॉर्ड है। इसके साथ ही यहां इस जानलेवा विषाणु से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 29, 36,875 हो गयी है। इससे पहले यहां 11 सितंबर 2021 को 26,303 संक्रमण के नए मामले दर्ज किये गये थे। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट की वजह से इस संक्रमण का सामुदायिक संचार हो रहा है। इस दौरान यहां इस महामारी से 265 मरीजों की मौत हुयी। इसके बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 52,135 हो गया है।
विशेषज्ञों तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस संक्रमण बढ़ोतरी जारी रहने की चेतावनी जारी की है। ओक्टा अनुंसधान रिसर्च समूह के आणविक जीववैज्ञानिक निकनोर आॅस्ट्रिकाओं ने कहा, ‘यह संक्रमण अगले कुछ सप्ताह में भयावह स्थिति में होगा। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के मद्देनजर फिलीपींस में तीन जनवरी से 15 जनवरी तक के लिए तीसरे स्तर की चेतावनी जारी की गयी है। यहां रविवार से कोविड-19 की रोकथाम को लेकर रविवार को और पाबंदिया लागू हो जाएंगी।
मलेशिया में कोरोना के 3,251नये मामले, 11 की मौत
मलेशिया में पिछले 24 घंटों में कोराना वायरस (कोविड-19) महामारी के 3,251 नए मामलों की पुष्टि होने के साथ देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,83,331 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय की बेवसाइट पर जारी आंकडो के अनुसार, कोरोना संक्रमित नए मामलों में से 299 मामले विदेश से आए यात्रियों के हैं, जबकि 2,52 लोग स्थानीय लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। इस अवधि में जानलेवा वायरस के संक्रमण से 11 और मरीजों की मौत की होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 31,655 हो गया है।
इसके अलावा इस दौरान 3,161 मरीजों के ठीक होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 27,11,900 तक पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि देश में फिलहाल कोरोना के 39,766 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 253 का गहन देखभाल इकाई में उपचार किया जा रहा है और 115 मरीजों को सांस लेने में दिक्कत के कारण आॅक्सीजन सपोर्ट में रखा गया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।