जयपुर l राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के आज सुबह करीब सात सौ नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 64 हजार को पार गई वहीं इस के दस और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा भी नौ सौ को पार गया। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कोरोना के 699 नये मामलों से संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 64 हजार 676 हो गई। प्रदेश में दस और कोरोना मरीजों की मृत्यु हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या भी बढ़ कर 908 पहुंच गई। नये मामलों में सर्वाधिक 224 मामले अलवर में सामने आये। इससे अलवर में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 6342 पहुंच गई। इसी तरह बीकानेर में 209 नये मामलें सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 3480, कोटा में 143 नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 3875 एवं जोधपुर में 73 नये मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 9531 तथा राजधानी जयपुर में 50 नये मामलों के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 7823 पहुंच गई।
प्रदेश में कोरेाना की जांच के लिए अब तक 19 लाख 66 हजार 178लोगों के सैंपल लिए गए जिन में 18 लाख 99 हजार 725 की रिपोर्ट नकारात्मक पाई गई जबकि 1777 लोगों की रिपोर्ट अभी आनी शेष हैं। हालांकि प्रदेश में अब तक 49 हजार 84 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और इनमें 48 हजार 600 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।