ब्रासीलिया। ब्राजील में 78 हजार से अधिक नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 51 लाख के करीब पहुंच गयी। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 78,886 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई और इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ 50 लाख 82 हजार 449 हो गया। इसी दौरान 2165 और मरीजों की मौत के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या चार लाख 19 हजार 114 हो गयी। कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में ब्राजील विश्व में अमेरिका और भारत के बाद तीसरे स्थान पर है जबकि इस महामारी से मौत के आंकड़ों के हिसाब से दूसरे स्थान पर है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।