देश में कोरोना मामले 90 लाख से पार, रिकवरी दर में निरंतर इजाफा

Corona Recovery Rate

नयी दिल्ली। देश में कोरोना मामले 90 लाख से पार हो गये हैं हालांकि सुकून की बात है कि इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या में भी निरतंर इजाफा हो रहा है और रिकवरी दर बढ़कर 93.60 पर आ गयी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 45,882 नये मामले सामने आये और संक्रमितों का आंकड़ा 90.04 लाख हो गया है। सक्रिय मामलों में 491 की वृद्धि से यह संख्या 4,43,794 हो गयी हैं। इस दौरान 44,807 मरीज ठीक हुए जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद अब 84.28 लाख हो गयी। इसी अवधि में 584 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,32,162 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर 4.93 पर आ गयी है जबकि मृत्यु दर 1.47 है। पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 803 सक्रिय मामले सामने आये। इसके बनिस्पत केरल में 1164 सक्रिय मामले कम हुए और यहां स्वस्थ हाेने वालों की संख्या भी सर्वाधिक 6860 रही , वहीं महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 154 मरीजों की जानें गयी।

कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामले अब 80,728 हो गये हैं। राज्य में इस दौरान 154 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 46,356 हो गया है , वहीं अभी तक 16.35 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। केरल में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 4.75 लाख से अधिक हो गयी तथा सक्रिय मामले कम होकर 68,352 रह गये हैं जबकि 1969 लोगों की मौत हुई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 43,221 हो गयी है। यहां 8041 संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 4.59 लाख से ज्यादा मरीज अब तक संक्रमणमुक्त हुए हैं। दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 23 बढ़कर 25,188 रह गयी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।