देश में कोरोना ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 4,14,188 नए केस, 3915 और मौतें

Coronavirus

नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना के दिन-प्रतिदिन बढ़ते कहर के बीच पिछले 24 घंटों में इसके संक्रमण के रिकार्ड 4.14 लाख से अधिक नए मामले सामने आए और दूसरे दिन भी करीब चार हजार से ज्यादा मरीज अपनी जान गंवा बैठे, हालांकि राहत की बात यह रही कि 3.31 लाख लोग कोरोनामुक्त भी हुए। इस बीच वीरवार को 23 लाख 70 हजार 298 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। देश में अब तक 16 करोड़ 49 लाख ,73 हजार 058 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 4,14,188 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 14 लाख 91 हजार 598 हो गया। सक्रिय मामलों में लगातार बढ़ोतरी से इनकी संख्या 36,45,164 हो गई है। वहीं 3,31,507 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिसे मिलाकर अब तक एक करोड़ 76 लाख 12 हजार 351 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इसी अवधि में 3915 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,34,083 हो गई है। देश में रिकवरी दर घटकर 81.95 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 16.96 प्रतिशत हो गई है, वहीं मृत्युदर अभी 1.09 फीसदी है।

किस राज्य में क्या हालात-

महाराष्ट्र

सक्रिय मामलों में कमी आती जा रही है और पिछले 24 घंटे में इनकी संख्या 2501 घटकर 6,41,281 हो गई है। इस दौरान राज्य में 63,842 और मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़कर 42,27,940 हो गई है जबकि 853 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 73,515 हो गया है।

केरल

इस दौरान सक्रिय मामले 15,249 बढ़कर 3,91,253 हो गए तथा 27,152 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 13,89,515 हो गई है जबकि 63 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 5628 हो गई है।

कर्नाटक

कोरोना वायरस के सक्रिय मामले सर्वाधिक 29,787 बढ़े हैं, जिससे इनकी संख्या 5,17,095 हो गई है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 17,212 हो गया है तथा अब तक 12,55,797 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

दिल्ली

कोरोना के सक्रिय मामले 1230 कम हुए हैं और इनकी संख्या 90,629 रह गई है। यहां अब तक 18,398 लोगों की इस महामारी से मौत हुई हैं जबकि 11,64,008 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

तेलंगाना

सक्रिय मामले 3276 कम होकर 73,851 रह गए हैं जबकि 2625 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 4,05,164 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

आंध्र प्रदेश

सक्रिय मामले 11,741 बढ़कर 1,82,329 हो गए हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 10,37,411 हो गई है जबकि 8446 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

तमिलनाडु

सक्रिय मामलों की संख्या 3157 बढ़कर 1,31,468 हो गई है तथा अब तक 14,974 लोगों की मौत हुई है। वहीं 11,51,058 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

उत्तर प्रदेश

पिछले 24 घंटों के दौरान 2630 सक्रिय मामले कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 2,59,844 रह गई है। राज्य में इस महामारी से अब तक 14,501 संक्रमितों की मौत हो चुकी है तथा 11,51,571 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

छत्तीसगढ़

कोरोना के सक्रिय मामले 2034 बढ़कर 1,31,245 हो गये हैं। वहीं 6,75,294 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि 212 और मरीजों की इस महामारी से मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 9950 हो गई है।

मध्य प्रदेश

सक्रिय मामले 630 घटकर 86,814 हो गए हैं तथा अब तक 5,42,632 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 6160 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

पंजाब

सक्रिय मामले 3561 बढ़कर 66,568 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 3,39,803 हो गई है जबकि 9979 मरीजों की जान जा चुकी है।

गुजरात

सक्रिय मामले 599 घटकर 1,47,525 रह गये हैं तथा अब तक 8035 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 4,90,412 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

हरियाणा

सक्रिय मामले 2417 बढ़कर 1,15,842 हो गए हैं। राज्य में इस महामारी से 5137 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 4,52,836 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

पश्चिम बंगाल

कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 902 बढ़कर 1,22,774 हो गए हैं और इस महामारी के संक्रमण से 11,964 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 8,00,328 लोग स्वस्थ हुए हैं।

बिहार

सक्रिय मामले 1672 बढ़कर 1,15,152 हो गए हैं। राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक 3077 लोगों की मौत हुई है जबकि 4,35,574 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

अन्य राज्यों में कितनी मौतें

कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 5182, झारखंड में 3479, उत्तराखंड में 3293, जम्मू-कश्मीर में 2562, ओडिशा में 2121, हिमाचल प्रदेश में 1737, असम में 1531, गोवा में 1501, पुड्डुचेरी में 901, चंडीगढ़ में 541, मणिपुर में 447, त्रिपुरा में 404, मेघालय में 193, सिक्किम में 158, लद्दाख में 151, नागालैंड में 121, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 72, अरुणाचल प्रदेश में 59, मिजोरम में 17, लक्षद्वीप में आठ तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार व्यक्ति की मौत हुई है।

ब्राजील में कोरोना मामले डेढ़ करोड़ से पार

ब्राजील में 73 हजार से अधिक नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या डेढ़ करोड़ को पार गई। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 73,380 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई और इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ 50 लाख 03 हजार 563 हो गया। इसी दौरान 2550 मरीजों की मौत के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या चार लाख 16 हजार 949 हो गई। कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में ब्राजील विश्व में अमेरिका और भारत के बाद तीसरे स्थान पर है जबकि इस महामारी से मौत के आंकड़ों के हिसाब से दूसरे स्थान पर है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।