देश में कोरोना ने तोड़ी सारी हदें, 4,12,262 नए केस, 3980 मौतें

More than 68 thousand new cases of corona in the country

नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 4.12 लाख से अधिक नए मामले सामने आये हैं, जो दैनिक मामलों में विश्वभर में सर्वाधिक संख्या है वहीं चार हजार के करीब मरीज भी जिंदगी की जंग हार गये। इस बीच बुधवार को 19 लाख 55 हजार 733 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। देश में अब तक 16 करोड़ 25 लाख ,13 हजार 339 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। एक अप्रैल को कोरोना संक्रमण के चार लाख 01 हजार 933 मामले दर्ज किये गये थे , जो विश्व भर में दैनिक मामलों में सर्वाधिक रही।

यह भी पढ़े – जानें, कोरोना से बचाव के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का संदेश

इसके बाद तीन दिनों तक आंशिक गिरावट के बाद गुरुवार को फिर रिकार्ड 4.12 लाख से अधिक नये मामले दर्ज किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 4,12,962 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 10 लाख 77 हजार 410 हो गया। सक्रिय मामलों में लगातार बढ़ोतरी से इनकी संख्या 35,66,398 हो गई है। वहीं 3,29,113 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक एक करोड़ 72 लाख 80 हजार 844 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इसी अवधि में 3980 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2,30,168 हो गया है। देश में रिकवरी दर घटकर 81.99 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 16.92 प्रतिशत हो गयी है, वहीं मृत्युदर अभी 1.09 फीसदी है।

यह भी पढ़े – अगर आगे हालात बिगड़े तो क्या करेंगे?

महाराष्ट्र

सक्रिय मामलों में कमी आती जा रही है और पिछले 24 घंटे में इनकी संख्या 286 घटकर 6,43,782 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 57,006 और मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़कर 41,64,098 हो गई है जबकि 920 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 72,662 हो गया है।

केरल

इस दौरान सक्रिय मामले 18,789 बढ़कर 3,76,004 हो गये तथा 23,106 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 13,62,363 हो गई है जबकि 58 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 5565 हो गयी है।

कर्नाटक

कोरोना वायरस के सक्रिय मामले सर्वाधिक 22,925 बढ़े हैं जिससे इनकी संख्या 4,87,308 हो गई है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 16,884 हो गया है तथा अब तक 12,36,854 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

दिल्ली

कोरोना के सक्रिय मामले 1440 बढ़े हैं, जिससे इनकी संख्या 91,859 हो गई है। यहां अब तक 18,063 लोगों की इस महामारी से मौत हुई हैं जबकि 11,43,980 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

तेलंगाना

सक्रिय मामले 577 कम होकर 77,127 रह गए हैं जबकि 2579 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 3,96,042 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 10,991 बढ़कर 1,70,588 हो गए हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 10,27,270 हो गई है जबकि 8374 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

तमिलनाडु

सक्रिय मामलों की संख्या 3081 बढ़कर 1,28,311 हो गई है तथा अब तक 14,779 लोगों की मौत हुई है। वहीं 11,29,512 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

उत्तर प्रदेश

पिछले 24 घंटों के दौरान 10,094 सक्रिय मामले कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 2,62,474 रह गई है। राज्य में इस महामारी से अब तक 14,151 संक्रमितों की मौत हो चुकी है तथा 11,22,669 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

छत्तीसगढ़

कोरोना के सक्रिय मामले 4752 बढ़कर 1,29,211 हो गये हैं। वहीं 6,63,694 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि 253 और मरीजों की इस महामारी से मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 9738 हो गयी है।

मध्य प्रदेश

सक्रिय मामले 2605 बढ़कर 89,244 हो गए हैं तथा अब तक 5,29,667 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 6074 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

पंजाब

सक्रिय मामले 1072 बढ़कर 63,007 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 3,34,677 हो गई है जबकि 9825 मरीजों की जान जा चुकी है।

गुजरात

सक्रिय मामले 173 घटकर 1,48,124 हो गए हैं तथा अब तक 7912 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 4,77,391 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

हरियाणा

सक्रिय मामले 4595 बढकर 1,13,425 हो गये हैं। राज्य में इस महामारी से 4960 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 4,40,590 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

पश्चिम बंगाल

कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 926 बढ़कर 1,21,872 हो गए हैं और इस महामारी के संक्रमण से 11,847 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 7,82,916 लोग स्वस्थ हुए हैं।

बिहार

सक्रिय मामले 3049 बढ़कर 1,13,480 हो गए है। राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक 2987 लोगों की मौत हुई है जबकि 4,22,210 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

किस राज्य में कितनी मौतें

कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 5021, झारखंड में 3346, उत्तराखंड में 3142, जम्मू-कश्मीर में 2510, ओडिशा में 2104, हिमाचल प्रदेश में 1692, असम में 1485, गोवा में 1443, पुड्डुचेरी में 883, चंडीगढ़ में 532, मणिपुर में 434, त्रिपुरा में 403, मेघालय में 191, सिक्किम में 155, लद्दाख में 151, नागालैंड में 118, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 71, अरुणाचल प्रदेश में 59, मिजोरम में 17, लक्षद्वीप में सात तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार व्यक्ति की मौत हुई है।

यह भी पढ़े – कोरोना से जंग : कोरोना वॉरियर्स को सेल्यूट करने निकले ‘इंसानियत के मसीहा’

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।