सरसा में हुआ कोरोना ब्लास्ट, 31 नए मामले आए सामने

Corona

एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर हुई 116 (Corona blast in Sirsa)

सरसा(सच कहूँ न्यूज)। सरसा में रविवार को एक बार फिर कोरोना ब्लास्ट हुआ और एक साथ 31 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए है। एक मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दी गई है। सरसा में एक्टिव केस की संख्या 116 हो गई है। सिविल सर्जन डॉ. सुरेंद्र नैन ने बताया कि रविवार को 31 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इनमें गांव चामल से एक, वाल्मिकी चौक से एक, लंदन से लौटा एक व्यक्ति, गांव मौजूखेड़ा की महिला, नुहियांवाली का युवक, सिंगापुर से लौटी सरसा की दो महिलाएं, उपकार कॉलोनी के पांच, रहमत कॉलोनी की महिला, रानियां गेट के छह, ढाणी बंजी रानियां की दो महिलाएं, बंगाल से लौटा एमसी कॉलोनी का युवक, गांव पंजुआना में राजस्थान से लौटा 41 वर्षीय व्यक्ति, हुडा की एक महिला व बच्चा, ई ब्लाक की महिला, ढाणी तेजा सिंह का व्यक्ति, बेगू रोड के व्यक्ति, बी-ब्लाक का व्यक्ति, एमसी कॉलोनी का बिहार से लौटा 44 व्यक्ति व डबवाली का 33 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं। रानियां के एक मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दी गई है। डॉ. नैन ने बताया कि जिला में अब तक 16681 लोगों के सैंपल लिए गए है जिनमें से 14072 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सरसा में अब तक कुल 322 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनमें से 204 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।